आम आदमी पार्टी में चार दलों का व‍िलय

95

आम आदमी पार्टी में चार दलों का व‍िलय,प्रदेश प्रभारी ने कराया व‍िलय, पदाध‍िकार‍ियों और समर्थकों को साथ द‍िलाई सदस्‍यता।

लखनऊ। व‍िधानसभा चुनाव में पूरे दमखम से ताल ठोंक रही आम आदमी पार्टी के म‍िशन 2022 को मंगलवार को नई मजबूती म‍िली। प्रदेश कार्यालय में चार दलों का आम आदमी पार्टी में व‍िलय कराया गया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने  दूसरे दलों के पदाधिकार‍ियों को उनके समर्थकों के साथ आप की सदस्‍यता ग्रहण कराकर चार दलों के आप में व‍िलय की घोषणा की।संयुक्‍त जनादेश पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बबलू श्रीवास्‍तव, सबका दल यूनाइटेड पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सुरेश कुमार वर्मा, राष्‍ट्रीय जन अधिकार पार्टी यूनाइटेड के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आलोक कुमार स‍िंह और समान अधिकार पार्टी के मोहम्‍मद हुसैैैन खान को उनके पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ आप की सदस्‍यता ग्रहण कराते हुए पार्टी के यूपी प्रभारी संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि इन दलों की प्रदेश के कई क्षेत्रों में जमीनी स्‍तर पर अच्‍छी पकड़ रही है। इनका व‍िलय आम आदमी पार्टी में होने से पार्टी को नई मजबूती म‍िली है। इससे आप संगठन और भी मजबूत हो गया है। आम आदमी पार्टी के संघर्षों को देखते हुए तेजी से लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। इधर, नवागत साथ‍ियों ने पार्टी की व‍िधानसभा चुनाव में जीत सुन‍िश्‍च‍ित करने का भरोसा द‍िया। कहा क‍ि सूबे की राजनीति में बदलाव जरूरी है। मुद्रा नहीं मुद्दों की राजनीत‍ि करने वाली आम आदमी पार्टी ही प्रदेशवास‍ियों के ल‍िए फ्री ब‍िजली, रोजगार, सुरक्षा आद‍ि का प्रबंध करने का माद्दा रखती है। इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह, प्रदेश के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी भी मौजूद रहे।


मशहूर च‍िक‍ित्‍सक डॉ0 केपी चंद्रा भी हुए आप में शाम‍िल-

गोमतीनगर के मशहूर च‍िक‍ित्‍सक डॉ. केपी चंद्रा ने भी आप का दामन थाम ल‍िया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा क‍ि कभी राजनीत‍ि के बारे में सोचा नहीं था। लेक‍िन, जबसे यूपी की राजनीत‍ि में आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई तबसे लगातार आकर्षण बढ़ता गया। प्रदेश में हावी जाति और पर‍िवारवाद की राजनीत‍ि की जगह साफ-सुथरी सरकार लाने का काम आप ही कर सकती है। इसील‍िए मंगलवार को मैंने आम आदमी पार्टी की सदस्‍यता लेने का न‍िर्णय ल‍िया। डॉ0 के0पी0 चंद्रा को संजय स‍िंंह ने आप की सदस्‍यता द‍िलाई।