मुफ्त दांत चिकित्सा शिविर

376
मुफ्त दांत चिकित्सा शिविर
मुफ्त दांत चिकित्सा शिविर

चेतना डेंटल सेंटर में लगाया गया मुफ्त दांत चिकित्सा शिविर। बीमारियों से बचना है तो कराएं दांतो की जांच-डॉ. संजीव

आर. के. यादव

लखनऊ। विश्व स्वास्थ दिवस के मौके पर शनिवार को चेतना डेंटल सेंटर आशियाना के परिसर में निःशुल्क दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की विश्व स्वास्थ दिवस की थीम “हैल्थ फॉर ऑल” से प्रेरणा लेते हुए संस्थान के निर्देशक डॉ.संजीव अवस्थी ने शिविर में सम्मिलित समस्त लाभार्थियों को मुख संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सबको सही प्रकार से दाँत व मुँह के रख-रखाव की विधि से भी अवगत करवाया।

डॉ.संजीव अवस्थी ने बताया कि चाकलेट,जंक फुड खाने से बच्चों के दांतों में खराबी होने लगती है। स्वजनों को यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि बच्चों को चाकलेट खिला रहे हैं तो खाना खाने के पहले दें। वहीं बच्चों के टेढ़े-मेढ़े दांत भी होने लगे हैं। दंत रोग के लक्षणों में ब्रश करने के दौरान खून आना, दांतों में दर्द होना, झनझनाहट रहना, मसूड़े में सूजन आना आदि हैं। यदि यह लक्षण नजर आएं तो चिकित्सक को दिखाना चाहिए ताकि समय रहते उपचार किया जा सके। साल में एक बार दांतों की सफाई अवश्य करवाना चाहिए। मुफ्त दांत चिकित्सा शिविर

READ MORE-हर घर जल सारथी बनेंगे छात्र

मुफ्त दांत चिकित्सा शिविर


परामर्श शिविर में डॉ. अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि “मुख स्वास्थ हम सबके शारीरिक स्वास्थ का दर्पण होता है। इसको नज़र अंदाज़ करने की भूल कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है। इससे कई प्रकार के बीमारियों का प्राथमिक लक्षण मसूड़ों तथा गाल की त्वचा में दिखता है। इसके लिए समय समय पर दंत चिकित्सक से जाँच करवाना हम सबकी आदत में परिवर्तित होना चाहिए।

व्यक्ति को रात में सोने से पहले ब्रश अवश्य करना चाहिए। गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक डालकर कुल्ला करने से 80 प्रतिशत तक दांतों में होने वाली बीमारियों को रोका जा सकता है। डा.अवस्थी ने बताया कि व्यक्ति स्वस्थ तभी रह सकता है जब दांत स्वस्थ रहेंगे। पान, गुटखा, खैनी व तंबाकू का सेवन दांतों के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने बताया कि गर्म खाना खाने के बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। इससे दांतों में सिहरन पैदा हो जाती है। उन्होंने बताया कि दांतों में अधिकतर बीमारियां नान वेज भोजन से होती हैं। लोग दांतों को च्च्छी तरह से सफाई नहीं करते जिससे धीरे धीरे कीटाणु लग जाते हैं।

चेतना डेंटल अपने लक्ष्य मुस्कान के बैनर तले समय समय पर वंचित तबक़े के लाभ के लिए सेंटर की ओर से निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था का लक्ष्य है हर चेहरे पे स्वस्थ मुस्कान लाना है। पिछले दिनों गरीब एवं असहाय लोगों को दांतों के प्रति जागरूक करने के लिए वृंदावन कॉलोनी के राज टावर में शिविर लगाया गया था। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। आज के शिविर चेतना डेंटल सेंटर डॉ चेतना अवस्थी त्रिवेदी, डॉ शशांक त्रिवेदी, डॉ निहारिका समेत कई दंत विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। मुफ्त दांत चिकित्सा शिविर