त्योहार व पंचायत चुनाव को लेकर गाइडलाइन जारी

115

त्योहार व पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी एवं एसपी ने जारी की गाइडलाइन।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होलसेल और फुटकर मदिरा विक्रेताओं के साथ बैठक हुई।


जिलाधिकारी ने बताया कि अगर आपके गांव के आस पास कोई बिना लाइसेंस मदिरा बेच रहा है तो आप लोग उसकी जानकारी आबकारी विभाग या पुलिस प्रशासन को दे लोगों ताकि वहां पर छापा मारकर उसे तत्काल रोक लगाया जाए । जिलाधिकारी ने सभी विक्रेताओं को अवगत कराया कि आप लोग यह भी देखें कि जो आपके साथ सप्लाई जा रही है ठीक आ रही है और आपके पास से जो जा रही है।

वह भी ठीक जा रही है कि नहीं शासन द्वारा जो सीमा निर्धारित की गई है उसके निर्देश का पालन कर मानक का अनुपालन करें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देसी अंग्रेजी और बीयर को किसी को स्टार्ट में रखने के लिए न दे पंचायत चुनाव में शराब का प्रचलन होता है। होली के त्यौहार में भी लोग स्टॉक करते है आपको बहुत ही सावधान रहना है।जिलाधिकारी ने कहा कि दुकान पर सीसी टीवी कैमरा लगवाये और रेटलिस्ट भी रखे और जो भी नियम है उसका पालन करे।