अस्पताल के कर्मी ही करते थे दवाइयों की चोरी

99

मेडिकल कालेज के प्राचार्य की औचक छापेमारी में निकला सच,अस्पताल के कर्मी ही करते थे दवाइयों की चोरी।

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने आकस्मिक छापा मारकर ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारियों को सर्जिकल समान और मेडिसिन के साथ रंगे हाथों पकड़ा इनके पास से लगभग ₹10000 का सर्जिकल सामान जब्त किया गया है। हैलट में हो रही दवाइयों की चोरी रोकने के लिए प्रिंसिपल ने खुद की कमर कसी औचक छापेमारी की।GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. संजय काला को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्टोर से जारी दवा वार्डों तक न पहुंचकर बीच में ही कहीं गायब हो जाती हैं। इस सूचना के बाद प्राचार्य ने हैलट अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट में तैनात कर्मियों को रोक लिया। तलाशी में उनके पास से सर्जिकल सामान और दवाइयां बरामद की। प्रिंसिपल ने कर्मी को पुलिस को सौंप दिया है।

प्रिंसिपल डा. संजय काला के साथ हैलट के प्रमुख अधीक्षक डा. आरके मौर्या ने भी छापेमारी की। डा. मौर्या ने बताया कि बीते कई दिनों से स्टोर से शिकायत मिल रही थी कि स्टोर से जो दवाइयां भेजी जा रही थीं, वो वार्डों तक नहीं पहुंच रही थीं। इसकी शिकायत पर छापेमारी की गई। डा. मौर्या ने बताया कि हैलट में लगे ऑक्सीजन प्लांट में तैनात कर्मी मनु को दवाओं और सर्जिकल सामान के साथ पकड़ा गया।

सभी दवाइयां सरकारी सप्लाई की थीं। काफी पूछने के बाद भी कर्मचारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। प्रिंसिपल ने बताया कि इन लोगों का पूरा नेक्सेस है। दवाएं चुराकर लोग बाहर बेचते थे। प्रिंसिपल ने पकड़े गए आउटसोर्स कर्मी मनु को गार्ड के साथ स्वरूप नगर थाने भिजवा दिया। साथ ही प्रिंसिपल ने निर्देश दिए कि पूछताछ में जिस कर्मी का भी नाम सामने आएगा। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी कर्मचारी वहां मौजूद कमरे में सभी दवाइयां और सर्जिकल सामान रखता था।