गैर अनुभवी अधिकारियो को सौंपे महत्वपूर्ण प्रभार

142
कमाई का रिकार्ड बना रहे जेल अफसर..!
कमाई का रिकार्ड बना रहे जेल अफसर..!

लंबे अंतराल के बाद जेल मुख्यालय में अधिकारियों के बदले गए पटल। वित्तीय अनियमिताएं करने वाले को गोपनीय का प्रभार। गैर अनुभवी महिला अधिकारियो को सौंप दिए महत्वपूर्ण प्रभार। गैर अनुभवी अधिकारियो को सौंपे महत्वपूर्ण प्रभार

गैर अनुभवी अधिकारियो को सौंपे महत्वपूर्ण प्रभार
आर.के.यादव

लखनऊ। पिछले लंबे समय से जेल मुख्यालय में एक ही पटल पर जमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच प्रशासनिक अधिकारियों का पटल परिवर्तन किया गया है। पटल परिवर्तन में एक दिलचस्त मामला सामने आया है। मुख्यालय में वित्तीय अनियमिताएं के एक आरोपी को गोपनीय विभाग को प्रभार सौंप दिया गया। इसके साथ ही दो अनुभवहीन महिलाओं को गोपनीय एवं उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। यह मामला विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जेल मुख्यालय में तैनात एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच प्रशासनिक अधिकारियों के पटल परिवर्तन किए गए। लंबे समय से आधुनिकीकरण विभाग का काम संभाल रहीं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सीमा त्रिपाठी को गोपनीय विभाग के साथ अधिष्ठïन एक, दो और तीन के अलावा विधि प्रकोष्ठ और प्रशासनिक सुधार अनुभाग भेजा गया है। इसके साथ ही गोपनीय विभाग में तैनात प्रशासनिक अधिकारी वीके सिंह को निर्माण अनुभाग का, पंकज कुमार पाठक को निर्माण अनुभाग से आधुनिकीकरण को, संजय कुमार श्रीवास्तव को अधिष्ठïान एक से गोपनीय विभाग भेजा गया है। इसके अलावा जनसूचना में तैनात अर्चना रानी को जनसूचना के साथ उद्योग विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

सूत्रों का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद हुए पटल परिवर्तन में कई खामियां सामने आई है। इसमें विभाग की धनराशि में गबन के आरोपी प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव को अधिष्ठïन एक से हटाकर महत्वपूर्ण गोपनीय विभाग में तैनात कर दिया गया है। इस मामले का खुलासा होने के बाद जब इस मामले में उनके निलंबन की कार्रवाई प्रारंभ हुई तो उन्होंने आनन-फानन में गोलमाल कर हड़पी गई धनराशि को वापस कर मामले को रफादफा करा दिया। यही नहीं आधुनिकीकरण से गोपनीय विभाग के तैनात की गई सीमा त्रिपाठी और जनसूचना के साथ उद्योग विभाग का प्रभार पाने वाली अर्चना रानी के पास कार्य के अनुभव की बहुत कमी है। विभागीय अधिकारियों में चर्चा है कि अनुभवहीन महिलाओं को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियां सौंपे जाने की कार्रवाई ने विभाग के आला-अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ेे कर दिए है। उधर डीआईजी जेल मुख्यालय एके सिंह ने पटल परिवर्तन किए जाने की तो पुष्टिï की लेकिन इस मसले पर और कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। गैर अनुभवी अधिकारियो को सौंपे महत्वपूर्ण प्रभार

बाक्स

आज भी कई बाबू जमे कमाऊ पटल पर

कई पटल पर वर्षो से जमें आधा दर्जन से अधिक प्रशासनिक अधिकारी आज भी अपने पटल पर जमें हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी जेलर संवर्ग के पटल पर अनिल कुमार वर्मा, विधि/ बजट विभाग में अमिताभ मुर्खजी, अधिष्ठïन तीन में राधे श्याम, आधुनिकीकरण में शांतनू वशिष्ठ और शिवांशू गुप्ता के अलावा एक बाबू ऐसा है जोकि पिछले करीब 30 साल से लखनऊ परिक्षेत्र कार्यालय में ही जमा हुआ है। इन अधिकारियों के पटल परिवर्तन नहीं किए गए हैं। इसके अलावा आगरा परिक्षेत्र कार्यालय में एक महिला बाबू रंजना कमलेश पिछले करीब 18 साल से आगरा में एक ही स्थान पर जमीं हुई हैं।