संसदीय स्थायी समिति द्वारा एनटीपीसी के कार्यो का किया गया निरीक्षण

143

उद्योग  मामलों की संसदीय स्थायी समिति द्वारा एनटीपीसी के कार्यो का निरीक्षण किया गयाl

राज्यसभा के सांसद वीरेंद्र कुमार वैश्य की अध्यक्षता में समिति  द्वारा उद्योग से संबन्धित केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन एवं विशेष कर लघु सूक्ष्म  से क्रय संबंधी मुद्दो पर चुनिंदा हितधारकों के साथ बैठक की l

एनटीपीसी की ओर से  ,एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक देबाशीस सेन तथा हरे कृष्ण दास,कार्यकारी निदेशक ,संविदा एवं सामग्री ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया l

 स्थायी समिति ने एनटीपीसी के अधिकारियों से लघु सूक्ष्म  से क्रय संबंधी मुद्दो पर  गहन चर्चा की l देबाशीस सेन  ने उद्योग  मामलों की संसदीय स्थायी समिति को आश्वस्त किया की एनटीपीसी भारत सरकार के सारे दिशा निर्देशों के तहत कार्य करती है और भारतीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में में अग्रणी भूमिका निभाती है l

संसदीय स्थायी समिति ने  एनटीपीसी द्वारा लघु सूक्ष्म  के उद्योगों से क्रय को बढ़ावा देने के दिशा में किए गए कदमों की  भूरी भूरी प्रशंसा की गयी तथा एनटीपीसी के ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए  बधाई भी दी l