किसानों को डी0ए0पी0 की बोरी 2400 के बजाए अब 1200 में मिलेगी-योगी

84

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने डी0ए0पी0 खाद के लिए सब्सिडी में 140 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनन्दन किया.प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तर कार्य कर रही.

डी0ए0पी0 खाद के लिए सब्सिडी 500 रु0 प्रति बैग से,140 प्रतिशत बढ़ाकर 1200 रु0 प्रति बैग करने का निर्णय.किसानों को अब डी0ए0पी0 खाद पर 500 रु0 प्रति बोरी से बढ़कर 1200 रु0 प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी.

किसानों को डी0ए0पी0 की बोरी 2400 रु0 के बजाए अब 1200 रु0 में मिलेगी.किसानों के जीवन में व्यापक सकारात्मक बदलावों के लिए प्रधानमंत्री जी निरन्तर प्रयासरत, यह फैसला भी किसान कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता का जीवन्त उदाहरण.

मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक व किसान हितैषी निर्णय के लिए किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया.प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उ0प्र0 सरकार केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए कृतसंकल्पित.