मदिरा आवेर रेटिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

103
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग से बौद्धिक संचार
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग से बौद्धिक संचार

आबकारी विभाग की मदिरा की फुटकर दुकानों पर आवेर रेटिंग पाये जाने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश। मदिरा आवेर रेटिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर.भूसरेड्डी, द्वारा विगत दिवस को जनपद जौनपुर में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा जनपद के आबकारी विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक की गयी। जौनपुर में समीक्षा बैठक करने के बाद वाराणसी में आबकारी विभाग के प्रवर्तन कार्य तथा आबकारी राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की गयी।अपर मुख्यत सचिव ने समीक्षा बैठक में वर्तमान में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तरर्गत आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिये निरन्त्र प्रवर्तन कार्य किये जाने के निर्देश दिये। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि प्रवर्तन कार्यों में पुलिस, प्रशासन, परिवहन, जी.एस.टी एवं आबकारी विभाग द्वारा समन्वपय स्थावपित करते हुए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर प्रवर्तन कार्यवाही की जाये।

मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी व्यनक्ति अवैध शराब का कारोबार न कर पाये। संयुक्तस आबकारी आयुक्ता वाराणसी जोन एवं उप आबकारी आयुक्तक, वाराणसी प्रभार सहित समस्तस अधिकारीगण अपने मुखबिरी तंत्र को मजबूत करें एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। पर्यवेक्षणीय अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमणशील रहें तथा जनपदों में कार्यरत विभिन्न् आबकारी अनुज्ञापनों का निरीक्षण मानक्रम के अनुसार गम्भीहरता से निरीक्षण करें। अपर मुख्यी सचिव ने विदेशी मदिरा एवं मदिरा एवं बीयर के थोक अनुज्ञापनों एवं फुटकर दुकानों का मानक के अनुरूप निरीक्षण करने के साथ ही जिन दुकानों पर स्वीअकृत ब्राण्डोंद की उपलब्धकता न हो, उन पर तत्कािल अपेक्षित ब्राण्डोंक की उपलब्धोता सुनिश्चित कराये जाने के आदेश दिये।


जनपदों में ओवर रेटिंग पाये जाने वाली आबकारी दुकानों के सम्बरन्धड में नियमानुसार प्रशमन/निरस्तींकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा ऐसे सेल्संमैन जो इन कार्यो में लिप्तन हैं, उनके विरूद्ध समुचित कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग के पोर्टल पर सम्बतन्धित सेल्स‍मैन का विवरण आधार नम्बहर सहित प्रदर्शित किया जाये एवं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के साथ-साथ उनको ब्लैरक लिस्टर भी किया जाये।अन्त में अपर मुख्या सचिव सचिव ने समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं आबकारी निरीक्षकों को अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्क्री पर पूर्ण अंकुश लगाते हुए शासन द्वारा निर्धारित राजस्वा लक्ष्यम के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।समीक्षा बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त, वाराणसी जोन, उप आबकारी आयुक्त, वाराणसी प्रभार, जिला आबकारी अधिकारी, वाराणसी, सहायक आबकारी आयुक्त, प्रवर्तन-1 वाराणसी प्रभार, जनपद वाराणसी एवं प्रवर्तन वाराणसी के समस्त आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहें। मदिरा आवेर रेटिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश