अपराध संचालन का केंद्र बनी जेल अमिताभ ठाकुर

122

राजेन्द्र मिश्र

लखनऊ। अपराध संचालन का केंद्र बनी जेल,अधिकर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जेलें आपराध संचालक केंद्र बन गयीं हैं । एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हाल की अपराधिक घटनाओं को दे9खकर अब यह किसी से छुपा नहीं रह गया है कि अपराधी जेल से निर्भय होकर अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। चित्रकूट व बरेली की जेलें इसका सीधा उदाहरण हैं। इन जेलों में बन्द अब्बास अंसारी एवं असरफ अंसारी निर्बाध रूप से अपने परिवारों से मिल रहा था। राजधानी लखनऊ की जेल में बंद मुलजिम पेशी के दौरान शॉपिंग मॉल में घूम रहा है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में घटित हुयी प्रयागराज की घटना जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के दो जवान शहीद हो गए को जेलों में बैठकर अपराधी निर्बाध रूप से अपराध की योजना बनाकर अंजाम तक पहुंचाने में सफल हो गए। इसके लिये सरकार की प्रशासनिक व इंटेलिजेंस सर्विसेज सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।

अपराध संचालन का केंद्र बनी जेल अमिताभ ठाकुर