धूमधाम से मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती

108

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”] इसबार धूमधाम से मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा।झांकियों के साथ कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत।

राकेश यादव

लखनऊ। दो साल के लंबे अंतराल के बाद गोमतीतट स्थित झुलेलाल मैदान में एक बार फिर झूलेलाल जयंती पर भव्य मेले का आयोजन करने जा रहा है। दो अप्रैल को होने वाले चेटी चंड मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले से पहले राजधानी के दोा स्थानों से भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह बात बुधवार को मेला कमेटी की ओर से आयोजित पत्रकारवार्ता में कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी, मोहन दास लधानी व नानक चंद लखमानी ने दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक होंगे।


वार्ता में मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी नानक लखमानी मोहन दास मुरली धर आहूजा हंसराज राजपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान झूले लाल जी की जयंती की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मेला स्थल पर महाआरती के आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में सिंधी समाज के लोग सामूहिक रूप से भगवान झूले लाल की आरती करेंगे। मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी ने बताया कि दो अप्रैल को जयंती के अवसर शहर के शिवशांति आश्रम व इंदिरानगर से दो भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। यह यात्राएं शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए हजरतगंज मिलेगी। हजरतगंज से दो यात्राओं को जुलूस झूलेलाल मैदान की ओर से प्रस्थान करेगा। जुलूस में झांकियों के साथ लाइव झांकी का भी प्रदर्शन किया जाएगा।


प्रवक्ता ने बताया कि दो अप्रैल को झूले लाल मैदान में लगने वाले मेले में सिंधी स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही गोमती नदी के किनारे भव्य आतिशबाजी के इंतजाम भी किया गया है। शोभा यात्रा में भगवान झूलेलाल जी की झांकी के साथ युवा सिंधी डांडिया नित्य भी करते चलेंगे जगह जगह प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, डॉ महेंद्र सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया शामिल होंगी। जिनका मेला कमेटी स्वागत और अभिनंदन करेगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वालों बच्चों और झांकियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि करोना संक्रमण की वजह से बीते दो साल से झूललाल जयंती पर कोई आयोजन नहीं हो पाए थे। इस बार सिंधी समाज इस कार्यक्रम को धूम धाम से मनाएगा। [/Responsivevoice]