14 वर्षीय किशोरी का अपहरण व गैंगरेप

44
14 वर्षीय किशोरी का अपहरण व गैंगरेप
14 वर्षीय किशोरी का अपहरण व गैंगरेप

किशोरी से गैंग रेप में प्रशासन की हीलाहवाली आई सामने।

सुलतानपुर। शिवगढ़ थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण व गैंगरेप की वारदात आई सामने,पीड़िता की तबियत बिगड़ी,पहुँची जिला अस्पताल,बिना एफआईआर दर्ज हुए पीड़िता का इलाज करने में अस्पताल प्रशासन भी कर रहा था हीलाहवाली। फिलहाल किसी तरह से पीड़िता का इलाज करने पर अस्पताल प्रशासन हुआ राजी। मामले में एसओ धर्मवीर सिंह की बड़ी लापरवाही आई सामने। आरोप के मुताबिक गैंगरेप आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का बनाया है वीडियो। कहीं शिकायत करने पर अश्लील विडियो वायरल कर देने की पीड़िता को मिली है धमकी। आरोपियो की धमकी के डर की वजह से पीड़िता किसी से नहीं बयां कर पाई अपना दर्द। करीब तीन दिनों से अंदर ही अंदर घुटती रही पीड़िता। तबियत बिगड़ने पर मां ने पूंछा तो पीड़िता ने बताई आप बीती। 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण व गैंगरेप

पीड़िता की मां ने अपने भाई को दी घटना की सूचना तो परिजन पीड़िता संग पहुँचे थाने। घटना की सूचना मिलने के बावजूद मामले में एफआईआर दर्ज करने के बजाय पिछले कई घण्टो से तहरीर पर प्राथमिक जांच कराने में जुटे एसओ धर्मवीर सिंह। इतने गम्भीर मामले में घटना की सूचना मिलते ही आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के बजाय प्राथमिक जांच कराने की एसओ ने मोबाइल पर दिए बयान में खुद की है पुष्टि। आखिर किस व्यवस्था के तहत एसओ ने उठाया यह कदम उठ रहा बड़ा सवाल। शिवगढ़ पुलिस के जरिये गैंगरेप आरोपियो को संरक्षण देने व इतने गम्भीर मामले को दबाने के प्रयास का मामला आ रहा सामने। उच्चाधिकारी व स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट की कोर्ट भी इस मामले में शिकायत मिलते ही ले सकती है संज्ञान।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 20 मई को सुबह करीब घर से स्कूल के लिए निकली थी पीड़िता। रास्ते मे आरोपी रोहित व उसके साथी राजकुमार के जरिये अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर पीड़िता का अपहरण कर चारपहिया वाहन से जनवारी नाथ धाम के निकट स्थित एक खाली मकान में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का है आरोप। दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो के जरिये पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर कहीं शिकायत करने पर उसे वायरल कर फेन व तेजाब डालकर जिंदगी बर्बाद कर देने की मिली है धमकी। वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को गांव के निकट छोड़कर भाग जाने का है आरोप।शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है मामला। 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण व गैंगरेप