बेसहारा का सहारा बने कुंडा के गुलशन

145
बेसहारा का सहारा बने कुंडा के गुलशन
बेसहारा का सहारा बने कुंडा के गुलशन

बीटीसी में पढ़ने वाली गरीब छात्रा का सहारा बने कुंडा के गुलशन, बच्ची ये कहकर रो पड़ी की मेरी पढ़ाई छूट जायेगी। BTC में पढ़ने वाली गरीब बच्ची का दर्द सुन भावुक हुए गुलशन यादव प्रिंसिपल को लगाई फटकार। बेसहारा का सहारा बने कुंडा के गुलशन

प्रतापगढ़ में गुलशन यादव अपने आवास पर लोगों की बारी-बारी से समस्या सुन रहे थे ,जल्दी भी थी लखनऊ जाना था। सबकी समस्या सुनने के बाद जैसे चलने लगे किनारे से एक लड़की आवाज देती है ,भईया मुझे ज़रूरी काम है आप मेरी मदद कीजिए। गुलशन जी रुके और कहे ,बताओ बेटा! भीड़ बहुत थी , लड़की अपनी बात कहने में संकोच कर रही थी आँखों में आँसू थे , किसी तरह अपनी बात कही, भईया B.T.C कर रही हूँ ,फीस नहीं जमा कर पाई हूँ कॉलेज से निकाल दिए हैं। गुलशन यादव जी कॉलेज के मैनेजर को फोन किए और कहे कि लड़की का दाखिला लो मैं फीस भेजवा रहा हूँ, अब कभी इस लड़की से फीस मत माँगना, ये मेरा नंबर है जब फीस का टाइम हो मुझसे माँग लेना। गुलशन जी ने लड़की से पूछा कि कितना फीस बाकी है ? लड़की ने बताया गुलशन जी तुरन्त फीस दिलवाए।


लड़की रो रही थी , गुलशन जी पूछे और कोई दिक्कत तो नहीं है ? उसने बताया नहीं भईया , मम्मी पापा बहुत परेशान थे । मम्मी ने पापा को कहा कि गुलशन जी के पास जाओ पापा कहे कि कैसे जाऊँ मैं उनको वोट नहीं दिया हूँ , कह के ज़ोर से रोने लगी । गुलशन यादव ने उसे चुप कराते हुए पानी पिलाया और कहा कि बेटी मैं वोट के लिए किसी की मदद नहीं करता और भविष्य में कोई भी परेशानी हो तो मुझसे ज़रूर कहना। बेसहारा का सहारा बने कुंडा के गुलशन