मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल

86

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता पहुंचने से पहले ही फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल हुए। बंगाल के युवाओं की धड़कन हैं मिथुन। अजमेर भाजपा के युवा पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत भी बंगाल पहुंचे।

एस0 पी0 मित्तल

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल के सांसद, विधायक और प्रभावशाली व्यक्तियों के भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोलकाता पहुंचने से पहले ही सुविख्यात अभिनेता और बंगाल के युवाओं की धड़कन माने जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती भी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने के बाद ही मिथुन ने चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच सांझा किया।

जिस वक्त पीएम के साथ मिथुन चक्रवर्ती मंच पर मौजूद थे, उस समय बंगाल का चुनावी माहौल जय श्री राम से गूंज गया। स्वयं मिथुन ने भी जय श्री राम के नारे लगाए। यहां यह खास तौर से उल्लेखनीय है कि जय श्री राम के नारों से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चिढ़ती हैं। उन्हें यह पसंद नहीं कि बंगाल के लोग जय श्रीराम के नारे लगाएं। चुनाव सभा में पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह ममता बनर्जी के कारण पश्चिम बंगाल के लोगों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

बंगाल की बदहाली के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी तरह ममता बनर्जी और उनके नेतृत्व वाली टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया। इस अवसर पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी कहा कि अब पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मिथुन चक्रवर्ती से घर जाकर मुलाकात की थी। तब इस मुलाकात को मिथुन ने आध्यात्मिक मुलाकात बताया था।

शेखावत भी बंगाल पहुंचे :- अजमेर भाजपा के युवा पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत भी 7 मार्च को पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान से चालीस भाजपा नेताओं को पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया है। शेखावत ने बंगाल के बर्धमान जिले में सक्रिय रहेंगे। बंगाल पहुंचने के बाद शेखावत ने बताया कि वर्धमान जिले की 20 विधानसभा सीटे पर भाजपा का जबरदस्त प्रभाव है। इस प्रभाव को उम्मीदवारों की जीत में बदलने का काम करेंगे।