राष्ट्रीय पोषण माह का विधायक ने किया उद्घाटन

158
राष्ट्रीय पोषण माह का विधायक ने किया उद्घाटन
राष्ट्रीय पोषण माह का विधायक ने किया उद्घाटन

महिला एवम बाल विकास विभाग रुदौली द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह का विधायक ने किया उद्घाटन। राष्ट्रीय पोषण माह का विधायक ने किया उद्घाटन

पंकज यादव

रुदौली/अयोध्या- महिला एवम बाल विकास एवं पुष्टाहार बिभाग द्वारा 1 सितम्बर से 30 सितंबर तक पोषण अभियान चलाया जा रहा है। रूदौली तहसील प्रांगण में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर माह भर चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही विभाग की ओर से लगे पोषण कार्नर व पोषण रेसिपी का निरीक्षण कर उसका स्वाद भी चखा और बनाये गए ब्यंजनों की तारीफ की। सम्पूर्ण सितंबर माह में अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए पोषण पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। पोषण माह में एनीमिया प्रबंधन पर खास जोर दिया जाएगा। सीडीपीओ सिद्धि धात्री पांडेय ने बताया कि सुपोषण भारत , साक्षर भारत व सशक्त भारत” पोषण माह की मुख्य थीम है। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभावी स्तनपान व पूरक आहार हमारी टीम द्वारा छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा।

पोषण माह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में खून की जांच कर एनीमिया की पहचान भी की जाएगी तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर आम-लोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पूरे क्षेत्र में पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी। इस मौके पर सी. एम. ओ. डा संजय जैन, डी पी ओ अजय कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, मोहित मल्होत्रा,अनुरागिनी सिंह, सरिता सचान, राधा ,नीलम, अमिता वर्मा, रानी देवी, अनिता श्रीवास्तव, मिथलेश, रिनकुन वर्मा, सुमानी वर्मा, विनीता सिंह, अरदासा, निर्मला, मीना , बिंदु सहित अन्य लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय पोषण माह का विधायक ने किया उद्घाटन