अस्पताल का जल्द बनना जरूरी-विधायक रावत

75

सरकारी अस्पताल की भूमि को लेकर पुष्कर तीर्थ के राजनेता एकमत नहीं।चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा चाहते हैं तीर्थनगरी में 100 बेड का अस्पताल बने।

एस0 पी0 मित्तल

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तो चाहते हैं कि तीर्थ नगरी पुष्कर में 100 बेड का सरकारी अस्पताल जल्द से जल्द बन जाए। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी हो गई है। लेकिन पुष्कर के राजनेता अस्पताल की भूमि को लेकर एकमत नहीं हो रहे हैं, जिसकी वजह से अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होने में विलंब हो सकता है। पूर्व में पुष्कर के एसडीएम कार्यालय ने तहसील के पीछे 120 फिट वाले मार्ग पर भूमि चिह्नित की थी, लेकिन बाद में यह 20 बीघा भूमि ग्रीन बेल्ट की निकली, इसलिए इस भूमि को निरस्त कर खरेखड़ी रोड पर अस्पताल के लिए भूमि तय की गई और राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भिजवा दिया, लेकिन अब पुष्कर के कांग्रेस पार्षदों और पूर्व विधायक श्रीमती नसीम अख्तर ने खरेखड़ी वाली भूमि के प्रस्ताव पर एतराज जताया है।

पार्षदों ने एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ को एक ज्ञापन देकर पुरानी चयनित भूमि पर ही अस्पताल के निर्माण मांग की है। श्रीमती अख्तर का कहना है कि भूमि का ग्रीन बेल्ट में होना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। तहसील वाली भूमि से अजमेर का जनाना अस्पताल भी निकट ही है तथा यह स्थान शहर के बीच में ही है। इससे लोगों को सुविधा भी रहेगी। जबकि खरेखड़ी वाली भूमि के आसपास अभी जंगल जैसी स्थिति है। सरकार को जनहित में निर्णय लेना चाहिए। वे स्वयं भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से संवाद करेंगी। उन्होंने बताया कि जब रघु शर्मा मंत्री बन कर पहली बार पुष्कर आए थे, तब उन्होंने ही अस्पताल का प्रस्ताव रखा था।

पुष्कर में 100 बेड का अस्पताल बनना रघु शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। वहीं नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का शासन है, इसलिए कांग्रेस को ही तय करना है कि अस्पताल कहां बने। जहां तक प्रशासनिक अधिकारियों की राय है तो उन्होंने खरे खड़ी रोड वाला प्रस्ताव भिजवा दिया है। यहां पर अस्पताल के विस्तार की भी संभावना है। खेल मैदान, कॉलेज आदि बनने जा रहे हैं। खरे खड़ी रोड की दूरी पुष्कर से मात्र 3 किलोमीटर है। वाहन के युग में तीन किलोमीटर की दूरी कोई मायने नहीं रखती है।

पूर्व में अजमेर में जनाना अस्पताल लोहागल क्षेत्र में बनाया गया, तब भी शहर से दूर होने का तर्क देकर विरोध किया गया लेकिन आज यही जनाना अस्पताल शहरी और ग्रामीण गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। चूंकि नगर पालिका प्रशासन विकास में रुचि रखता है, इसलिए हम चाहते हैं कि अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो। विकास के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

http://demo.nishpakshdastak.com/ पर देश-प्रदेश की ताजा और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को अप-टू-डेट रखिए। हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

जल्द बने अस्पताल विधायक रावत :-
पुष्कर के भाजपा विधायक सुरेश रावत ने कहा कि अस्पताल किसी भी स्थान पर बने, लेकिन जल्द बनना चाहिए। 100 बेड के अस्पताल के लिए मैंने भी मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखे थे। मैंने अपने विधायक कोष से 1 करोड़ रुपए की राशि अस्पताल के निर्माण पर देने की घोषणा कर रखी है। पुष्कर में 100 बेड का अस्पताल बनने से अजमेर के जेएलएन अस्पताल का भार कम होगा। पुष्कर नागौर जिले की सीमा से जुड़ा हुआ है,इसलिए मेड़ता उपखंड के लोग इलाज के लिए अजमेर ही आते हैं। पुष्कर में अस्पताल बनेगा तो पुष्कर के नागरिकों के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी सुविधा मिलेगी। रावत ने बताया कि भूमि को लेकर उनकी पुष्कर के एसडीएम से बात हुई है। एसडीएम ने बताया है कि खरेखड़ी रोड वाली भूमि पूरी तरह क्लीयर है और इस पर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है।

रावत ने कहा कि इसी रोड पर कॉलेज चल रहा है और यह स्थान ब्रह्मा मंदिर के निकट ही है। इस स्थान की दूरी तीन किलोमीटर से भी कम है। चूंकि प्रदेश में कांग्रेस का शासन है, इसलिए जमीन का निर्णय कांग्रेस सरकार को ही करना है। अस्पताल किसी भी भूमि पर बने मेरा पूर्ण सहयोग है। विकास के मुद्दे पर मैं कोई राजनीति नहीं करना चाहता हंू। विधायक रावत ने कांग्रेस के नेताओं को भी सलाह दी कि वे अड़चन पैदा करने के बजाए अस्पताल के जल्द निर्माण में सहयोग करें।