हर घर जल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक बैठक

88

प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री की ड्रीम योजना जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत “हर घर जल” के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मेंः-


लखनऊ – जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमर पाल सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत “हर घर जल” के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी,एफ0आर0, बिपिन कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी डी0के0दोहरे, अधिशाषी अभियन्ता,लघु सिंचाई सुभाष चन्द्र, अधिशाषी अभियन्ता,उ0प्र0 जल निगम शफीकुर्रहमान,सहायक अभियन्ता,लघु सिंचाई, शलभ श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,लखनऊ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,लखनऊ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी,जनपद लखनऊ तथा कार्यदायी संस्था एन0सी0सी0 के महाप्रबन्धक एवं प्रोजेक्ट प्रबन्धक उपस्थित थे।

जल जीवन मिशन के सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, लखनऊ शलभ श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया तथा ग्रामों में इसके क्रियान्वयन हेतु भूमि अधिग्रहण व अन्य कार्यो में आ रही कठिनाईयों से अवगत कराया गया। उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रशा0 अमर पाल सिंह ने कार्यदायी सस्था एन0सी0सी0 के महाप्रबन्धक सतीश कुमार को निर्देशित किया कि वह अपनी टीम के साथ तहसील,विकास खण्डवार/ग्रामवार/तिथिवार एक शिड्यूल बना कर उसे तत्काल उपलब्ध करा दें।

जिससे सम्बन्धित राजस्व कर्मी व विकास खण्ड के उत्तरदायी कार्मिकों को वहा उपस्थित रहकर भूमि के हस्थान्तरण  सम्बन्धी कार्यवाही अविलम्ब करा दी जाऐं। साथ ही वर्ष 2050 तक की जनसंख्या का आकलन प्रदेश की औसत वार्षिक जनसंख्या वृद्धि के आधार पर किया जायें। इसके अतिरिक्त कार्यदायी संस्था के महाप्रबन्धक द्वारा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन गठन में वांछित अन्य सूचनाओं को प्रदान करते हुए उन्हें अपना कार्य तत्काल प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे शासन द्वारा तय समय सीमा मे समस्त कार्य पूर्ण हो सकें।