नीदरलैंड्स कृषि और डेयरी क्षेत्र में करेगा भागीदारी

90


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और आईटी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने नीदरलैंड्स में विदेश मंत्रालय के विदेश आर्थिक संबंधों के उप महानिदेशक, पीटर पोटमैन से मुलाकात की और खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी पर गहन चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने भागीदार देश के रूप में नीदरलैंड का स्वागत किया और उन्हें 10-12 फरवरी 2023 को लखनऊ में होने वाले निवेशक शिखर सम्मेलन के साथ-साथ भारत में जी20 शिखर सम्मेलन की बैठकों में आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय और डच व्यवसायों की ताकत पर चर्चा करने और उत्तर प्रदेश व नीदरलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए सहयोग के रास्ते तलाशने के लिए हेग में इंडिया हाउस में राजदूत रीनत संधू से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड हॉर्टीसेंटर भी गया जहां डायरेक्टर बिजनेस डेवलपमेंट (भारत) देश रामनाथ के साथ मीटिंग हुई। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें उत्तर प्रदेश में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण व उद्यानकृषि के क्षेत्र में निवेश के अवसरों की भरमार का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया।

एजुकेशन सेक्टर में कनाडा के साथ भागीदारी-


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का दौरा किया। यहां भारत के कांसुलेट जनरल ने ब्रिटिश कोलंबिया काउंसिल फॉर इंटरनेशनल एजुकेशन (बीसीसीआईई) के सहयोग से प्रतिनिधिमंडल के लिए एक राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस और नेटवर्किंग इवेंट का आयोजन किया। इस अवसर पर ब्रिटिश कोलंबिया के प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश में एजुकेशन सेक्टर में निवेश और भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया। बुधवार को इस प्रतिनिधिमंडल ने कनाडा की कंपनियों के साथ 12 अरब रुपए के 6 एमओयू साइन किए थे। योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर विदेशों में भ्रमण कर रही टीम योगी को बिजनेस लीडर्स से मिल रहा भारी समर्थन इस बात का प्रमाण है कि विदेशों में भी यूपी मॉडल विश्वास का प्रतीक बन गया है।