कायाकल्प योजना के तहत रूदौली रेलवे स्टेशन का बनेगा नया भवन

88

रूदौली रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण का सांसद व विधायक ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास । कायाकल्प योजना के तहत रूदौली रेलवे स्टेशन का बनेगा नया भवन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

भेलसर(अयोध्या) – शनिवार को सांसद लल्लू सिंह व रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर रूदौली स्टेशन के नए भवन का शिलान्यास किया।बताते चलें कि भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत रूदौली रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं से लैस नए भव्य भवन का निर्माण होगा।साथ ही रूदौली रेलवे स्टेशन का विस्तार भी होगा जिसमें पांच प्लेटफार्म बनेगा और रेलवे जीआरपी पुलिस थाने का भवन भी बनेगा।जिससे रूदौली विधानसभा क्षेत्र को लोगो को सुविधा मिलेगी।


रूदौली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प योजना के तहत नया भवन बनाने के साथ अंग्रेजों के जमाने के बने भवन का वजूद खत्म हो जाएगा।पुराने भवन को तोड़कर नए भवन को बनाए जाने का टेंडर रेलवे करा चुका है।रेलवे के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन का स्वरूप आधुनिक होगा।लखनऊ और अयोध्या के बीच के सबसे अधिक राजस्व वाले स्टेशन में शामिल पूर्व रेलवे स्टेशन का पुराना भवन अंग्रेजों के समय का है।दो प्लेटफार्म वाले इस स्टेशन में अभी तक दो रेल लाइन है जिसमे एक मेन लाइन एक लूप लाइन है।

नए रेलवे स्टेशन भवन में स्टेशन कंट्रोल रूम,स्टेशन अधीक्षक कार्यालय,कंट्रोल रूम,आरक्षण कक्ष,टिकट वितरण काउंटर,प्रतीक्षालय,आरपीएफ चौकी कक्ष के अलावा कर्मचारियों के सभी आवास नए बनाए जाएंगे।रेलवे सिविल निर्माण शाखा के सहायक अभियंता राकेश पांडेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बनने वाले दोनों प्लेटफार्म की लंबाई 265 मीटर होगी।दो मेंन लाइन और दो लूप लाइन होगी।कायाकल्प होने पर दो मेन लाइन और दो लूप लाइन बनाई जाएगी।

रेलवे निर्माण शाखा के सहायक अभियंता बनवारी लाल ने बताया भेलसर रूदौली मार्ग के रेलवे ओवरब्रिज का काम मई में पूरा हो जाएगा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह,सीओ रूदौली डॉ0 धर्मेंद्र यादव,भाजपा नेता तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,रामप्रीत यादव,सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव,श्री गोविंद पांडे,जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह,राजेश शर्मा,सुनील व अश्वनी यादव आदि लोग मौजूद रहे।