नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

124

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का विकासखंड स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षणनवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण दिनांक 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक समस्त विकासखंड परप्रशिक्षण का प्रारंभ बीकेटी विकासखंड से प्रारंभ हुआ

लखनऊ। जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ शाश्वत आनन्द सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय अनावासीय परिचयात्मक प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के निर्देश दिये हैं, जिसके क्रम में उक्त प्रशिक्षण दिनाक 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक समस्त विकास खण्डों में सम्पादित किया जाना है। प्रशिक्षण में 50 प्रतिभागियों के बैच बनाने के निर्देशानुसार कार्य किये जा रहे है। प्रशिक्षण प्रत्येक विकास खण्ड में 50 के बैचवार ही सम्पादित किया जायेगा। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षण का शुभारम्भ आज दिनाक 15 सितम्बर को विकास खण्ड बी0के0टी0 से प्रारम्भ हुआ।  


प्रशिक्षण का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ, मा0 प्रमुख, क्षेत्र पंचायत बख्शी का तालाब द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। प्रशिक्षण स्टेट रिसोर्स ग्रुप के द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों मधुरिमा सिंह, नाजिया नाहिद फातिमा, नीरू वर्मा एवं अजय गुप्ता द्वारा विकास खण्ड बी0के0टी0 के अन्तर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में श्री शाश्वत आनन्द सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, लखनऊ उपस्थित हुए।