प्रशासन की मनमानी से सड़ रहा किसानों का आलू

94


एडीएम प्रशासन की मनमानी से सड़ रहा किसानों का दस हज़ार बोरा आलू,बीते हफ़्ते इटौंजा में बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोर में हुआ था हादसा।

लखनऊ। अफ़वाह के आधार एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने कोल्ड स्टोर में रखे किसानों के दस हज़ार से अधिक बोरे आलू को अमोनिया से प्रभावित ज़हरीला घोषित कर दिया जिसकी आनन- फ़ानन में जाँच शुरू हुई।

निदेशक हॉर्टिकल्चर ने जाँच के बाद पाया कि कोल्ड स्टोर के प्लांट में मौजूद ऑटोमेशन cut ऑफ़ मेकनिज़म के चलते अमोनिया का रिसाव क्षणिक था जो लगातार नहीं हुआ है इसी क्रम में जारी किए पत्र में निदेशक ने लिखा कि आलू की सैम्प्लिंग की गयी हैं रिपोर्ट आने तक किसानों के हित में आलू किसी अन्य कोल्ड स्टोर में संरक्षित कराएँ। लेकिन ADM प्रशासन लखनऊ इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं किसानों के हित को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी कर रहें हैं साथ ही निदेशक हॉर्टिकल्चर के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहें हैं।


कुल मिलाकर ज़िला प्रशासन और कोल्ड स्टोर के बीच जाँच की आँख मिचोली में किसानों के दस हज़ार बोरा आलू सड़ जाएँगे और अन्नदाता की साल भर की मेहनत पर पानी फेर जाएगा। योगी सरकार में उच्च अधिकारियों के आदेश की अनदेखी और ज़िला प्रशासन की ऐसी मनमानी किसानों की आत्म हत्या का कारण बनेगी।