युवा एवं स्कूली बच्चे नेशनल क्विज हेतु 07 अप्रैल तक करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन

84

प्रतापगढ़। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग वरूण सिंह ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं परियोजना निदेशक, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण, जल संरक्षण, परिस्थितिकीय तथा अन्य पर नेशनल क्विज का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त है।

नेशनल क्विज का आशय स्कूली बच्चों (10 वर्ष से अधिक) एवं युवाओं में जागरूकता विकसित करने से सम्बन्धित है। उन्होने बताया है कि स्कूली बच्चे (10 वर्ष से अधिक) एवं युवा नेशनल क्विज का आनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 07 अप्रैल 2021 (विश्व स्वास्थ्य दिवस) तक किया जायेगा। नेशनल क्विज के विजेता को 20 जून 2021 (गंगा दशहरा) पर पुरस्कार वितरण किया जायेगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन www.gangaquest.com की वेबसाइट