प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया कार्यक्रम

123

प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम

प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार के 04 वर्ष के कार्य पूर्ण होने के अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्ष दल विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र प्रतापगढ़ द्वारा ब्लाकों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा विकास खण्ड आसपुर देवसरा के प्राथमिक विद्यालय सैलखांए बिहार के प्राथमिक विद्यालय कोर्रहीए मंगरौरा के प्राथमिक विद्यालय सरायशंकर व शिवमूर्ति रमाशंकर शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सुन्दरपुर मकूनपुरए पट्टी के ग्राम रूरे शहीद स्थलए बाबा बेलखरनाथधाम के नरसिंह बहादुर सिंह शान्ती देवी इण्टर कालेज छीटपुर दिलीपपुरए गौरा के ग्राम कहला शहीद स्थलए मानधाता के अमर जनता इण्टर कालेज कटरा गुलाब सिंहए सांगीपुर के ग्राम राजमतीपुर पंचायत भवन के पास व सण्ड़वा चन्द्रिका के प्राथमिक विद्यालय उपाध्यायपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम में युवकध्महिला मंगल दल एवं पीआरडी जवानों के साथ.साथ क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी केशव कुमार सिंह व सुरेन्द्र नाथ शुक्ल के द्वारा सरकार के विगत 04 वर्षो में लागू की गयी जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की आम जनमानस को जानकारी दी गयी व मिशन श्रमिक कल्याण एवं मिशन रोजगार के विषय में प्रचार प्रसार किया गया। युवकध्महिला मंगल दल द्वारा अच्छे कार्य किये जाने के फलस्वरूप उन्हें प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को विभाग द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शहीद स्थल रूरे में मुख्य अतिथि के रूप रवि गुप्ता जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपाए पंचायत भवन राजमतीपुर में देवेन्द्र सिंह ;काकाद्ध जिला मंत्री भाजपाए शहीद स्थल कहला में वेद प्रकाश सिंह अध्यक्ष एलडीबी बैंक रानीगंज उपस्थित रहे। इस अवसर पर दयाशंकर पाठकए मो0 तौफीकए रजवन्त बहादुर सिंहए रमेश बहादुर सिंहए मैन बहादुर सिंहए अजय प्रताप सिंहए संजय कुमारए रमाशंकरए अशोक कुमारए मंजू देवीए चन्द्रकलीए अर्चना देवी आदि उपस्थित रहे।

इसी तरह नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संचयन का संदेश देते हुये आजादी के 75वे अमृत महोत्सव का आयोजन विभिन्न विकास खण्डों में किया गया। इस अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित समस्त ग्राम पंचायतों में संगोष्ठियों का आयोजन कर लोगों को आजादी के आन्दोलन में शहीद हुये जाबांजों के शौर्य एवं उनके कर्मबल का पाठ पढ़ाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय वन अधिकारी रामपाल सिंहए अमित शुक्लाए सत्यम शर्माए सत्यम शुक्लाए आशीष मिश्रा एवं सूरज विश्वकर्माए गर्जन प्रसादए आशीष त्रिपाठीए अर्चना पाण्डेयए राजेन्द्र कुमार सहित अन्य लोगों ने प्रतिभाग कर लोगों का उत्साह बढ़ाया और जागरूक किया।