सार्वजनिक पुस्तकालय अनुदान योजना

199
सार्वजनिक पुस्तकालय अनुदान योजना
सार्वजनिक पुस्तकालय अनुदान योजना

सार्वजनिक पुस्तकालय अनुदान योजना का लाभ लेने हेतु 31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा करें।

प्रतापगढ़। पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय जिला पुस्तकालय नसरत अली ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की सार्वजनिक पुस्तकालयों को अनुदान योजना तथा राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान की अनुदान योजनाओं के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये प्रदेश में नगरीय, ग्रामीण, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में संचालित सार्वजनिक पुस्तकालयों को पुस्तकीय सहायता, फर्नीचर एवं संग्रहण सामग्री आदि की सहायता के रूप में अनावर्तक अनुदान हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। जनपद प्रतापगढ़ के राजकीय जिला पुस्तकालय में आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है।

आवेदन पत्र का प्रारूप जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय/राजकीय जिला पुस्तकालय प्रतापगढ़ से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। प्रतिष्ठान की योजनाओं के आवेदन पत्रों के नवीनतम प्रारूप प्रतिष्ठान की वेबसाइट www.rrrlf.gov.in पर भी उपलब्ध है जहां से उन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। अंतिम तिथि तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों को सम्यक जांचोपरान्त जिलाधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्तुति सहित दिनांक 30 नवम्बर 2023 तक पुस्तकालय प्रकोष्ठ, शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन को उपलब्ध कराये जायेगें। योजनाओं के अन्तर्गत कोई भी आवेदन पत्र पुस्तकालय प्रकोष्ठ द्वारा संस्था से सीधे नही प्राप्त किया जायेगा।