CMYSE and ODOP scheme का उठाये लाभ

141
ODOP & MSME उद्योगों की ओर योगी सरकार ने बढ़ाए कदम
ODOP & MSME उद्योगों की ओर योगी सरकार ने बढ़ाए कदम

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार{Chief Minister Youth Self Employment} एवं ओडीओपी योजना का उठाये लाभ, 16 अक्टूबर तक करें आवेदन। CMYSE and ODOP scheme का उठाये लाभ

प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक/युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु (उद्योग हेतु अधिकतम रूपये 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम रूपये 10 लाख तक) ऋण बैंक के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है जिसमें 25 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जायेगा। आवेदन किये जाने हेतु हाईस्कूल मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, निवास प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिये।

इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) वित्त पोषण योजनान्तर्गत जिसमें शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है तथा आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो के भी आवेदन वेबसाइट पर कर सकते है। इसमें 150 लाख से अधिक तक के ऋण आंवला उत्पाद हेतु प्राप्त किये जा सकते है तथा 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक अधिकतम 20 लाख तक अनुदान का भी प्रावधान हैं। इन दोनो योजनाओं हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 16 अक्टूबर 2023 तक किये जा सकते है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7007923607 एवं 6388601418 पर सम्पर्क अथवा कार्यालय में किसी भी कार्यालय दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं ओडीओपी योजना हेतु आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in अथवा www.msme.up.gov.in पर किये जा सकते है। CMYSE and ODOP scheme का उठाये लाभ