नगर में शामिल हुए गांवों का होगा चहुमुखी विकास-रामचंद्र यादव

84

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर व विकास वीर

भेलसर(अयोध्या)। आदर्श नगर पालिका परिषद रूदौली में शामिल किए गए 25 गांवों का चहुमुखी व समग्र विकास कराया जाएगा शहरी हुए इन गांवों में सभी प्रकार की सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को भी विकास की धारा से जोड़ा जाएगा। रूदौली के भाजपा विधायक व विधानसभा उत्तर प्रदेश में विधान मंडल दल के सचेतक रामचंद्र यादव ने नगर पालिका में शामिल हुए ग्राम गोगावां में नगर सीमा विस्तार एवं जनचौपाल कार्यक्रम में कही।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य एवं जोरदार स्वागत करते हुए गाँव को नगर पालिका में शामिल कराने के लिए उनका धन्यवाद दिया और शासन के प्रति आभार प्रकट किया।


विधायक श्री यादव ने कहा कि अब इन गांवों की तस्वीर पूरी तरह से बदल जाएगी।इन गांवों में बहुत सारी सुविधाएं मूलभूत रूप से जोड़ी जाएंगी जिनका सीधा लाभ यहां रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा।कहा कि इन गांवों का समुचित विकास उनके द्वारा कराया जाएगा।कार्यक्रम में उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरसंचार के माध्यम से निर्देशित भी किया।


ग्रामीणों द्वारा विधायक से गांव में लगे ST विद्युत तारों को LT करवाने की मांग की गई जिसका संज्ञान लेते हुए विधायक ने मौके पर ही क्षेत्र के अवर अभियंता श्रवण कुमार को बुलाया और एक्सईन को आदेशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर इस कार्य का प्रस्ताव बनकर तैयार हो जाना चाहिए।
बातों ही बातों में उन्होंने विरोधियों पर तंज भी कसा और कहा कि वो ऐसे ही चिल्लाते चिल्लाते खत्म हो जाएंगे हमे अपना काम करते रहना है उनपर ध्यान देने की जरूरत नही है।


कार्यक्रम का आयोजन विकास वीर यादव पत्रकार द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राम राज ने किया। विधायक श्री यादव के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि,नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,भाजपा नेता राम राज लोधी,सभासद कुलदीप सोनकर,युवा नेता आशीष शर्मा,शिवपाल सिंह यादव नीरज सहित अन्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।वहीं ग्रामीणों द्वारा इन सभी का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर गांव के पूर्व उपप्रधान मंशाराम यादव,राजकुमार यादव टीटी,बाबा राम अचल यादव,भगवान बक्श यादव,राम आधार यादव,मो0 इसरार,श्यामलाल यादव,मो0 हारून,मो0 इलियाश,मो0 फरीद बाबा,हीरालाल यादव,रामराज यादव,मो0 मजीद,वासुदेव यादव,राधेलाल यादव,विजय बहादुर यादव योगाचार्य,बलकरन कोटेदार,लल्लू यादव,विजय गोविंद यादव यादव,मो0 मतीन,दाताराम सब्जी वाले,सुखदेव यादव,गुरु प्रसाद यादव,मो0 मुबीन,मनीचंद्र,कालिका प्रसाद यादव,महेश कुमार गौतम,लक्ष्मी कांत यादव,भुल्लन यादव,राम प्रताप यादव,सुनील कुमार गौतम,जग प्रसाद उर्फ धांधू,प्रेम प्रकाश यादव,रमाकांत यादव,आशीष यादव,राम अभिलाख यादव,राम कैलाश यादव,राजन यादव,फूलचंद यादव,मो0 अशरफ,विकास कुमार लोधी,शिवा यादव,शिवम यादव,उदयराज यादव सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।