दुल्हन की तरह सजाई गई शाहजहापुर जेल

121

दुल्हन की तरह सजाई गई शाहजहापुर जेल। जादू देखकर बंदियों के चेहरे खिले। शाहजहांपुर जेल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

राकेश यादव

लखनऊ। शाहजहांपुर जेल में मनाये जा रहे पंचदिवसीय दीपावली महोत्सव के चौथे दिन गाजियाबाद के प्रसिद्ध जादूगर रोहित व उनकी टीम का कारागार में जादू कला का प्रदर्शन कराया गया। पंचदिवसीय समारोह के पहले दिन धनतेरस मनाई गई। दूसरे दिन छोटी दीपावली अथवा चतुर्दशी के दिन, जिसे नर्क चतुर्दशी भी कहते हैं कि उस दिन अपने निवास/प्रतिष्ठान/कार्यालय के एक एक कोने की विधिवत सफाई की जानी चाहिए, उस दिन सम्पूर्ण कारागार की सफाई के उद्देश्य से सभी बंदियों के बीच सफाई व साज सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिस में सभी 1600 बंदियों ने दिन रात कड़ी मेहनत कर पूरे कारागार परिसर को दुल्हन की तरह सजाया। जिसका पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी, उमा राम सेवक द्विवेदी, कैंटाॅनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, प्रसिद्ध समाज सेवी हरि सरन वाजपेई आदि के निर्णायकमंडल ने साज सज्जा की भूरि भूरि प्रशंसा की।तीसरे दिन दीपोत्सव समारोह आयोजित हुआ। जो कारागार शाहजहांपुर के इतिहास में अद्वितीय रहा।


आज कारागार परिसर में मनोरंजन व खुशी का वातावरण तैयार करने के लिए जादूगर रोहित व उनकी टीम द्वारा जादू कला से बंदियों को आश्चर्यचकित कर दिया। हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। जादू कला में मुख्य रूप से कबूतर बनाना, रुपये बनाना, आदमी गायब कर देना आदि शामिल थे।


कल गुरुवार को “भैया दूज”के लिए बहनों को जेल में बंद उनके भाईयों से मिलने पुख्ता इंतजाम किया गया है।किसी भी बहन को उसके भाई से मिलने में कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। तथा उनकी अत्यावश्यक सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।