खुले में शौच से मुक्त होगा समाज- जय देवी

95

मलिहाबाद लखनऊ ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द में निर्मित सामुदायिक शौचालय की चाबी क्षेत्रीय विधायिका ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी और बताया कि इसके रखरखाव के लिए मानदेय मिलेगा।खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए शासन द्वारा घर-घर व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया ।

अभी भी गांव में खुले में शौच की आदत नहीं छूट रही है गांव में आने वाले आगंतुकों मुसाफिरों को खुले में शौच करना पड़ता है ऐसे में शासन द्वारा गांव में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिस कड़ी में ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निकट आयोजित कार्यक्रम में विधायिका जय देवी कौशल द्वारा समूह की महिलाओं को चाभी देकर शौचालय के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी तथा स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया ।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी संस्कृति मिश्रा द्वारा विधायिका का स्वागत किया तथा सभी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शौचालय सम्बन्धी उनके दायित्वों की जानकारी दी ।उक्त ग्राम पंचायतों में संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाए सामुदायिक शौचालय की देखरेख व साफ सफाई कार्य करेंगी जिसके लिए उन्हें निश्चित मानदेय दिया जाएगा।इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण शिव कुमार वर्मा, एडीओ कृषि एडीओ कोऑपरेटिव प्रदीप कुमार तथा सचिव दिनेश शर्मा अनिल कुमार मृदुल वर्मा शैलेश यादव गिरीश भट्ट आदि उपस्थित थे।