विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

72

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इसका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है, जिसके लिए माह अप्रैल में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के लिए विभिन्न विभागों के कार्य एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने मण्डल के समस्त जनपदों के लिए शासन द्वारा जारी समय सारिणी के क्रम में मण्डल के समस्त जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि दिनांक 24 मार्च 2022 को प्रथम जनपद स्तरीय अन्र्तविभागीय बैठक का आयोजन करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी ब्लाक स्तर पर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण, ब्लाकवार योजना बनाते हुये दिनांक 26 से 28 मार्च 2022 के मध्य पूर्ण करें तथा स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी स्थानीय निकायों पर संवेदीकरण बैठक समस्त नगर निगम में शुक्रवार 25 मार्च 2022, समस्त नगर पालिका में 26 मार्च 2022 व समस्त नगर पंचायतों में 28 मार्च 2022 तक कर ली जाय।

मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि मण्डल के समस्त जनपदों में जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन दिनांक 24 मार्च 2022 को किया जाय, जिसमें ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन, ब्लाक स्तरीय माइक्रो प्लानिंग फाॅर्मेट्स की उपलब्धता एवं पूर्णता, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की अभियान से सम्बंधित गतिविधियों के विषय में जानकारी तथा अभियान की माॅनीटरिंग की रूप रेखा का आंकलन करते हुये अभियान पर विस्तृत चर्चा की जाय ताकि अभियान के अपेक्षित लक्ष्य को पूर्ण रूप से प्राप्त किया जा सकें। अभियान के प्रारम्भ होने के उपरांत इस बात का ध्यान रखा जाय कि फाॅर्मेट में तिथिवार एवं क्षेत्रवार जिस प्रकार गतिविधियां अंकित की गयी है वह उसी प्रकार सम्पादित की जाय। ताकि सभी गतिविधियों की सुचारू रूप से माॅनीटरिंग सम्भव हो सकें।