बेरोजगार अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाये

161
व्यापारी परिवार और कर्मचारियों के साथ करें मतदान
व्यापारी परिवार और कर्मचारियों के साथ करें मतदान

बेरोजगार व्यक्ति बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का उठाये लाभ, 30 अक्टूबर तक करें आवेदन। बेरोजगार अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाये

प्रतापगढ़। जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने बताया है कि बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना हेतु लाभार्थियों के आवेदन 30 अक्टूबर तक प्राप्त किये जायेगें। पात्र/इच्छुक लाभार्थी अपने सम्बन्धित विकास खण्डों में सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। निर्धारित तिथि के वाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। उन्होने पात्रता के सम्बन्ध में बताया है कि लाभार्थी के चयन हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिये। कोई भी बेरोजगार व्यक्ति इसका लाभ उठा सकता है। ग्रामीण अंचल के व्यक्तिगत का ऋण आवेदन ही स्वीकार्य किये जायेगें।

योजना हेतु उन्हीं लाभार्थियों का ऋण प्रदान किया जायेगा जिनके परिवार के समस्त स्रोतो से वार्षिक आय रूपये 2 लाख से अधिक न हो। अन्य किसी योजना यथा मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना इत्यादि अन्तर्गत ऋण प्राप्त लाभार्थी इस योजना हेतु पात्र नहीं होगें। लाभार्थी का चयन एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। बैंकों में आवेदन पत्र प्रेषित करने की अन्तिम तिथि 10 नवम्बर, बैंक में आवेदन पत्र की स्वीकृति करने की तिथि 30 नवम्बर एवं ऋण वितरण की तिथि 30 नवम्बर 2023 तक निर्धारित की गयी है। बेरोजगार अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाये