लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है मतदान का पर्व

120

मुख्य सचिव ने अवध गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज में किया मतदान।लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व है मतदान का पर्व।मतदाता अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान करें।

लखनऊ।  प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अवध गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व मतदान का पर्व है, इसमें सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये।   उन्होंने कहा कि हर मतदाता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है, जो उनके हितों की रक्षा करे। ऐसी सरकार जो प्रदेश का विकास, अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य दे सके। ऐसी स्वच्छ छवि वाली सरकार चुनने के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है, यह सुअवसर 05 वर्षों में एक बार ही मिलता है।उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। प्रदेश के मतदाता के तौर पर उनकी आकांक्षा है कि हमारा प्रदेश देश में सबसे आगे हो। ऐसी सरकार आए जो प्रदेश को देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया के क्षितिज पर काफी आगे लेकर जाये।  उन्होंने मतदाताओं से अपील की वह अपने-अपने घरों से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। 

निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (IAS) शिशिर जी ने पत्नी गरिमा सिंह तथा सुपुत्रों के साथ किया मतदान।
मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह पत्नी कविता सिंह के साथ मतदान किया।
प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने अपनी पत्नी श्रीमती पूजा प्रसाद के साथ किया मतदान।
मंडलायुक्त कानपुर नगर राजशेखर ने अपनी पत्नी के साथ लखनऊ में किया मतदान।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव,निर्वाचन डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी जी ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग।
भारतीय जनता पार्टी के नेता विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने आज परिवार सहित मतदान किया है ।मतदान के बाद विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आज हमने परिवार सहित मतदान का कर्तव्य निभाया ,आप सब भी लोकतंत्र के महापर्व में ज़िम्मेदारी निभाए #मतदान अवश्य करें।