सत्ता से संघर्ष जारी रहेगा- संजय सिंह

118
ईडी कभी भी छापा मार सकती है-संजय सिंह
ईडी कभी भी छापा मार सकती है-संजय सिंह

जेल में रहने के बावजूद संजय सिंह जी नें कोर्ट से सांसद निधि से जारी करने की अनुमति मांगी। अदालत ने सांसद संजय सिंह को दी सांसद निधि से पैसे जारी करने की मंजूरी। नहीं रुकेगा दिल्ली का विकास कार्य, सांसद निधि जारी करने के लिए संजय सिंह ने मांगी अनुमति। सत्ता से संघर्ष जारी रहेगा ।

तानाशाही सरकार के खिलाफ अंतिम सांस तक संघर्ष जारी रहेगा, लेकिन जेल में बंद करने से नहीं रुकेगा दिल्ली का विकास कार्य। सांसद संजय सिंह नें जेल में रहने के बावजूद दिल्ली के सांसद होने के नाते कोर्ट से सांसद निधि से फंड जारी करने की अनुमति मांगी। जिससे दिल्ली की जनता की समस्याओं को हल किया जा सके। कोर्ट ने सांसद संजय सिंह जी की इस अर्जी को स्वीकार कर लिया है। जेल में रहते हुए भी सांसद संजय सिंह जी को दिल्ली के लोगों की चिंता है।

आज कोर्ट में संजय सिंह नें अपने सांसद निधि से दो विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव भेजा। जिसमें से एक प्रस्ताव तिमारपुर विधानसभा में स्वच्छ एवं गर्म – ठंडे पानी के लिए वाटर-कूलर लगवाने का है। वही दूसरा प्रास्तव नार्थ-वेस्ट दिल्ली के लाडपुर गांव में नीमवाली चौपाल के निर्माण के लिए है।

बता दे कि पहले भी सांसद संजय सिंह जी अपने निधि से दिल्ली के जनता हेतु विकास कार्य करते आए हैं जिसमें पांडव नगर में चौपाल हो, या दिल्ली मेट्रो में वाटर कूलर या फिर IHBAS हॉस्पिटल में मरीजों के सुविधा हेतु विकास कार्य हो, इस तरह के तमाम कार्य सांसद संजय सिंह जी के सांसद निधि द्वारा किए जा रहे हैं।

आज कोर्ट में सांसद संजय सिंह जी नें पेशी के दौरान कहा, “सत्ता से संघर्ष संघर्ष जारी रहेगा, मोदी जी एक भ्रष्ट नेता हैं, अडानी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं अगर उनकी जांच हुई तो जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा उन्हें!”