सेवा सुरक्षा एवं सुशासन को समर्पित पर्यटन

111

पर्यटन के सौ दिन का कार्य बनेगा पांच साल के विकास का आधार

सेवा सुरक्षा एवं सुशासन को समर्पित भय, भूख, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार 2.0 पर्यटन विकास 170 परियोजनाओं के लोकार्पण का लक्ष्य था 172 पूर्ण कर लिया।ब्रज तीर्थ विकास की लम्बित परियोजनाएं चालू।इको टूरिज्म बोर्ड के गठन की कार्यवाही,पर्यटन विकास निगम के होटल पी०पी०पी० मॉडल पर देने की प्रक्रिया।

वर्तमान की उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनसंख्या वाला राज्य अपनी विविध पर्यटन क्षेत्रों के विभिन्नता के साथ आस्था एवं अर्थ व्यवस्था के प्रति समदर्शी भाव रखती है किसी धर्म या सम्प्रदाय के साथ कोई भेद नहीं करती है आज हमारे आस्था के नाम बिन्दु अयोध्या, काशी और मथुरा का पुरातन वैभव फिर से शोभायमान हो रहा है तो रामायण परिपथ, कृष्ण परिपथ, बौद्ध परिपथ भी तैयार हो रहे हैं। यहाँ विध्यवासी दरबार एवं नैमिषधाम, देवीपाटन, बटेश्वर धाम, शीतलामाता मंदिर संवर रहा है। वही अयोध्या की दीपोत्सव काशी की देव दीपावली, ब्रज रंगोत्सव ने इस पुण्य प्रदेश को वैश्विक पटल पर नयी पहचान दिलाई है। जोकि अनवरत 2017 से चल रहा है जिसका वैभव पूरे विश्व में फैल रहा है।

पर्यटन सीधे किसी मित्र देश की कानून व्यवस्था से जुड़ जाता है पहली प्राथमिकता यह होती है कि वह पर्यटक किसी भी देश में जाता है तो उसका मान सम्मान सुरक्षा आदि सुनिश्चित रहे मैं मुख्यमंत्री जी को आभार प्रकट करता हूं, कानून का राज स्थापित कर प्रदेश के पर्यटन की संभावनाएं और बलवती हो गई। परंतु बीच में कोरोना का प्रभाव रहा 2 साल पर्यटन की स्थिति दृष्टि से काफी उपेक्षित होकर रह गए। इससे प्रदेश के पर्यटन को भी झटका लगा।उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में हुए 100 दिन के लक्ष्य पर पर्यटन व संस्कृति विभाग विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया गया है इसके तहत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के व्यापक प्रचार प्रसार में हमारे विभाग में अच्छा कार्य किया है इसमें अयोध्या शोध संस्थान द्वारा अयोध्या में देश एवं विदेश के प्रसिद्ध रामलीला मंडलियों का रामलीला मंचन, वही मगहर में नवनिर्मित संत कबीर अकैडमी के विभिन्न भवनों का लोकार्पण किया गया। संत कबीर के प्रकट दिवस के अवसर पर वाराणसी में तीन दिवसीय कबीर महोत्सव का आयोजन तथा दो दिवसीय कबीर महोत्सव का आयोजन किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात सरकार से सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक समझौता भी किया गया वही राम नवमी के अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान द्वारा अयोध्या संघ वीरपुर प्रयागराज में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कबीर अकादमी द्वारा पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय गोरखपुर में संत कबीर शोध पीठ की स्थापना अयोध्या शोध संस्थान द्वारा ग्लोबल इनसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के अंतर्गत 10 ग्रंथो का प्रकाशन।

• पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन नीति-2018 के अन्तर्गत चिन्हित किये गये 12 परिपथों रामायण परिपथ, बौद्ध परिपथ, कृष्ण या बज परिपथ, बुन्देलखण्ड परिपथ, महाभारत परिपथ, सूफी परिपथ, क्रापट परिपथ, स्वतंत्रता संग्राम परिपथ, जैन परिपथ, वाइल्ड एण्ड ईको टूरिज्म परिपथ, शक्तिपीठ सर्किट और आध्यात्मिक परिपथ का कार्य इन 100 दिनों में और आगे बढ़ा है। इन परिपथों में आने वाले सभी पर्यटक स्थलों के उच्चीकरण, नवीनीकरण और सुंदरीकरए पर विशेष बल दिया जा रहा है।

• विदेशी सैलानियों के लिए भी प्रदेश प्रमुख आकर्षण के केन्द्र के रूप में स्थापित हो सके। इसके लिए केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रासाद व स्वदेश दर्शन स्कीम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को प्रदेश में पूरी तरह प्रभावी बनाया जा रहा है।
• पर्यटन विभाग द्वारा 100 दिन के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के तहत 170 पर्यटन विकास की परियोजनाओं के लोकार्पण का लक्ष्य रखा गया, जिसके सापेक्ष 172 परियोजनायें पूर्ण हो गई

• इस क्रम में भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम की बुद्धिष्ट सर्किट योजना के अन्तर्गत कपिलवस्तु में पर्यटन के आकर्षण केंद्र विकसित हो रहे हैं। यहां 40.95 करोड़ रुपये से लाइट एण्ड साउण्ड शो, बुद्धा थीम पार्क, मार्डन टायलेट फैसिलिटी, पार्किंग, टी०एफ०सी० सोलर लाईटिंग साइनेज वेस्ट मैनेजमेन्ट सीसीटीवी एवं वाई-फाई, हेलीपैड, टर्मिनल ब्लॉक, लास्टमाइल कनेक्टिविट का कार्य चल रहा है।
● ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अन्तर्गत जनपद मथुरा में राल स्थित विहार वन में सुरक्षित का निर्माण कुण्डों का 13.80 करोड़ रुपये से सौन्दर्यीकरण व संरक्षण: 7.34 करोड़ रुपये से श्री गिरिराज गोवर्धन परिकमा मार्ग में सुव्यवस्थित पेयजल व्यवस्था के लिए 7.46 करोड रुपये से मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भव्य प्रकाश व्यवस्था का कार्य और गोवर्धन बाईपास मार्ग से गोवर्धन हेलीपोर्ट (पठा) तक मार्ग का नव निर्माण कार्य किया गया।
• उ०प्र० प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के अन्तर्गत 26:47 करोड़ रुपये से कछपुरा एवं मेहताब बाग क्षेत्र का समेकित पर्यटन विकास सुंदरीकरण 26.91 करोड़ रुपये से श्रीबाँकेबिहारी जी मन्दिर क्षेत्र, वृन्दावन का समेकित पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण और 12.84 करोड़ रुपये श्रीबाँके बिहारी जी मन्दिर क्षेत्र, वृन्दावन की चिन्हित 22 गलियों में ओवरहेड विद्युत लाईनों को भूमिगत करने का कार्य किया गया ।

  • राज्य योजनान्तर्गत अयोध्या में 21.92 करोड़ रुपये की लागत से नये क्वीन हो मैमोरियल पार्क का निर्माण: 4.59 करोड़ रुपये से अमरोहा के वासुदेव मन्दिर का पर्यटन विकास 291 करोड़ रुपये से बस्ती में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के प्रारम्भ व भगवान राम में उदभव स्थल मखौडा धाम हरैया में फेज-2 का पर्यटन विकास इसी तरह 191 करोड़ रुपय से बस्ती के ग्राम कसैला हरैया स्थित ऐतिहासिक स्थल तापसीधाम आश्रम के फेज-2 का और बस्ती के ही हरैया परशुराम में स्थित 1.58 करोड़ रुपये से श्रृंगीनारी मंदिर स्थल का पर्यटन विकास, 2.55 करोड रुपये से महाराजगंज फरेन्दा में स्थित लेहडा देवी स्थल का पर्यटन विकास कार्य, 3.13 करोड़ रुपये से गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ परिसर में ड्रेनेज व शेड आदि की सुविधा विस्तार और मुख्य प्रवेश द्वार का जीर्णोद्धार कार्य: 1.39 करोड़ रुपये से बक्शीपुर गोरखपुर में के श्रीचित्रगुप्त मंदिर स्थल का विकास और सौन्दर्यीकरण: 1.21 करोड़ रुपये से गोरखपुर में ही पिपराईच रोड के निकट बुढिया माई स्थल का सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास और 1.92 करोड़ रुपये से तरकुलहा देवी स्थल गोरखपुर का पर्यटन विकास और सौन्दर्यीकरण का विकास कार्य किया गया।
  • सभी जिलो में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषदों के गठन की कार्ययोजना के अन्तर्गत परिषदों के गठन का शासनादेश इन्हीं 100 दिवसों के बीच जारी हुआ।
  • प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कराये जाने वाले मेले महोत्सवों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग के उद्देश्य से 9 से 12 मई तक दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवेल मार्ट-2022 में पर्यटन विभाग ने प्रतिभाग किया।

● पर्यटन के क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन के लिए 27 देशों के 65 से अधिक निवेशकों और दूर आपरेटर्स के अलावा अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों के संग मुख्य रूप से दीपोत्सव, देव दीपावली, रंगोत्सव आदि कार्यक्रमों, व्यंजनों और मेले महोत्सवों पर प्रस्तुतिकरण किया गया।

● पर्यटन विभाग द्वारा 18-20 मई तक नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय ट्रैवेल मार्ट सार्ट-2022 में उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा धार्मिक पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी। साथ ही यहां 40 से अधिक मीटिंग्स करायी गयीं।

• बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 16-05-2022 को प्रदेश के बौद्ध पर्यटन स्थलों पर बौद्ध कान्क्लेव का भव्य आयोजन कराया गया।
• संतकबीर प्राकट्य दिवस पर कबीर फेस्टिवल का आयोजन दिनाँक 14 से 16 जून, 2022 तक वाराणसी, लखनऊ एवं मगहर में सम्पन्न ।

• संतकबीर के प्राकट्य दिवस एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम पर वेलनेस टूरिज्म कान्क्लेव का आयोजन कराया गया।

•माननीय मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना के अर्न्तर्गत मेले-महोत्सवों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग एवं ब्रॉण्डिग के उद्देश्य से अरेबियन ट्रैवेल मार्ट दुबई- 2022 तथा देश में राष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट साटे-2022 नोएडा में प्रतिनिधित्व किया गया।

• एडवेन्चर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के लिए तीन दिवसीय ब्रज आगरा कार रैली का आयोजन।

• पर्यटकों को बेहतर आवासीय एवं खान-पान की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरन्तर घाटे में चल रहे राही पर्यटक आवास गृहों को पी०पी०पी० मॉडल पर संचालित करने की कार्यवाही प्रगति पर (टेण्डर जारी) ।

● एडवेन्चर टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए 29 अप्रैल से 1 मई तक ब्रज- आगरा कार रैली का 103 दिवसीय आयोजन आगरा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कराया गया।
• बुद्ध पूर्णिमा के 16 मई को वाराणसी, कुशीनगर, श्रावस्ती और संकिसा में बुद्धिष्ट कनक्लेव का भव्य आयोजन कराया गया।

• प्रदेश की विभिन्न जनपदों में संचालित पर्यटन विभाग की 172 परियोजनायें पूर्ण

• लोक संगीत के संरक्षण, संवर्धन एवं पर्यटन विकास हेतु प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन पूर्ण।

• उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इको पर्यटन विकास बोर्ड के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ।

• संतकबीर के प्राकट्य दिवस के अवसर पर लखनऊ के इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में भी 14 से 21 जून तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम के आधार पर वेलनेस टूरिज्म कान्क्लेव का आयोजन किया गया।

• हरिद्वार में 100 कक्षों का आधुनिक सुविधायुक्त भव्य भागीरथी अतिथि गृह का माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड द्वारा संयुक्त रूप से लोकार्पण।

• आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर दिनाँक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक पर्यटन निगम द्वारा संचालित सभी राही पर्यटक आवास गृहों में श्रद्धालुओं / पर्यटकों से आवासीय किराया मात्र 75 प्रतिशत चार्ज करने का निर्णय।

  • उत्तर प्रदेश को ईको टूरिज्म के गन्तव्य के रूप में स्थापित किए जाने के उद्देश्य से ईको एण्ड रूरल टूरिज्म बोर्ड के गठन की कार्यवाही प्रचलन में हैं।
  • इको टूरिज्म बोर्ड के गठन की कार्यवाही के साथ एक राष्ट्रीय उद्यान, 11 वन्य जीव अभ्यारण, 24 पक्षी अभ्यारण, नौ इको टूरिज्म सर्किट भी विकसित किये जायेंगे।
  • ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने चालू वित्तीय सत्र में सड़क एवं परिवहन राज्यमार्ग भारत सरकार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागो के साथ दिल्ली में समन्वय बैठक कर ब्रज में 84 कोसी परिक्रमा पथ का निर्माण कराने के साथ लम्बित योजनाओं को लागू कराया गया।