अपर ज़िलाजज ने ज़िला कारागार का किया निरीक्षण

115

अपर ज़िला जज ने किया ज़िला कारागार का औचक निरीक्षण, बंदियों को दी विधिक जानकारी, किया जागरुक। अपर ज़िलाजज ने ज़िला कारागार का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। उ० प्र 0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार,जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के आदेशानुसार आज अपर ज़िला जज /सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार बरनवाल ने ज़िला कारागार का निरीक्षण किया एवं बंदीजन को विधिक जानकारी देते हुए जागरूक किया । जेलर ने बताया कि कुल 1162 बन्दी जेल में निरुद्ध हैं जिसमें 984 विचाराधीन , 159 सिद्ध दोष , 13 बीमार विचाराधीन बंदी , 06 पृथकवास विचाराधीन बन्दी शामिल हैं ।विचाराधीन महिला बंदियों के साथ 04 बच्चे रह रहे हैं।निरीक्षण के दौरान सचिव ने कारागार स्थित महिला बैरिक , बाल चक्र, पाक शाला , जेल अस्पताल , लीगल एड क्लीनिक ,वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम सहित जेल परिसर की साफ सफाई , बन्दियों से संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया । इस अवसर पर जेल विजिटर विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता व प्लिबार्गेनिन्ग के बारे में जागरूक किया। सचिव ने बंदीजन को बताया कि जिन बन्दी के पास मुकदमें की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता न् हों तो ऐसे लोग प्रार्थना पत्र के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की माँग कर सकते हैं , उन्हें इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा ।

इस मौके पर जेलर राजेश कुमार राय ने बताया कि जिस बन्दी द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता की मांग लिखित या मौखिक की जाती है उन्हें यह सुविधा ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिलाई जाती है । उन्होंने बताया कि महिला बैरिक में महिला बन्दी के साथ जो बच्चे हैं उनके स्वास्थ्य , व कपड़े आदि की पूरी व्यवस्था की जाती हैं । निरीक्षण के पूर्व बन्दीगण को सुबह का खाना दिया जा चुका था।कौशल विकास योजना के अंतर्गत बंदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था ।इस अवसर पर लगी परेड में बंदी कुन्दन रजक ने बताया कि वह कक्षा 11 उत्तीर्ण है वह कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा देना चाहता है बंदी के अनुरोध पर सचिव ने जेलर को निर्देशित किया कि उक्त बन्दी का इंटर परीक्षा फार्म नियमानुसार भरवाकर परीक्षा में शामिल कराने की व्यवस्था कराई जाय। सचिव ने जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास मुकदमें की पैरवी हेतु निजी अधिवक्ता नहीं हैं उनको चिन्हित करके उनके नाम पता पूर्ण विवरण सहित प्राधिकरण कार्यालय को लिखित में अवगत कराएं, जिससे ऐसे बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके ।इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार , उप जेलर सुनील कुमार द्विवेदी एवं श्रीमती शारदा देवी उपस्थित रहे। अपर ज़िलाजज ने ज़िला कारागार का किया निरीक्षण