पार्टियों का नहीं रोजगार का गढ़ बनाएंगे-वैभव माहेश्वरी

100

जनता की राय से तैयार होगा आम आदमी पार्टी का गारंटी पत्र । ManifestoBanaoAAP हैशटैग से विभिन्न माध्यमों पर आमंत्रित की लोगों की राय, सप्ताह भर में जारी करेंगे घोषणापत्र । उत्तर प्रदेश को पार्टियों का नहीं रोजगार का गढ़ बनाएंगे ।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी जनता से रायशुमारी कर सप्ताह भर में अपना गारंटी पत्र (घोषणा पत्र) जारी करेगी। शनिवार को यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता एवं गारंटी पत्र समिति के वरिष्ठ सदस्य वैभव माहेश्वरी ने समिति के अध्यक्ष हरि शंकर पांडे के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पार्टी के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में वैभव माहेश्वरी ने कहा कि घोषणापत्र तो सभी पार्टियां जारी करती हैं लेकिन आम आदमी पार्टी जो घोषणाएं करती है वे गारंटी होती हैं। हमारी गारंटी है कि उत्तर प्रदेश को पार्टियों का नहीं रोजगार का गढ़ बनाएंगे।वैभव माहेश्वरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 15 दिसंबर 2020 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की घोषणा की तब से यहां की राजनीति में धीरे-धीरे मुद्दों की बात शुरु हुई। तबसे आज तक हमने प्रदेशवासियों के लिए कुछ घोषणाएं की। चाहे ब‍िजली हो, या रोजगार। श‍िक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, बेरोजगारी या महिलाओं की सुरक्षा और भत्‍ता का मामला। हम जब कुछ कहते हैं तो लोग यह मानते हैं क‍ि आम आदमी पार्टी कह रही है तो करके द‍िखाएगी।

हमसे पहले क‍िसी ने यह सोचा ही नहीं होगा क‍ि ब‍िजली जैसी चीज करोड़ों लोगों को फ्री दी जा सकती है। हमने जब यह घोषणा की तो पहले हमारा मजाक उड़ाया गया। हम जो बात कहते हैं उसके पहले उस पर व्‍यापक अध्‍ययन करते हैं। इस अध्‍ययन में हमने पाया क‍ि यूपी जैसे राज्‍य में फ्री ब‍िजली देना द‍िल्‍ली से ज्‍यादा आसान है। लेक‍ि‍न यूपी की समस्‍या केवल ब‍िजली नहीं है। ये समस्याएं यहां दिल्ली या पंजाब का घोषणापत्र लागू करके नहीं सुलझाई जा सकती हैं। इन्हें चिन्हित करने के लिए आम आदमी पार्टी ने यहां के लोगों की राय लेकर घोषणापत्र तैयार करने का विचार बनाया। इसी क्रम में हम विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों के सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं। लोग #ManifestoBanaoAAP हैशटैग से ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से हमें आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र के लिए अपनी राय दे सकते हैं। इसके साथ ही [email protected] पर #ManifestoBanaoAAP के साथ अपनी राय मेल भी कर सकते हैं। लोग 9451403403 पर व्हाट्सएप करके भी हमें अपनी राय दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता की राय को शामिल करके हम सप्ताह भर में अपना गारंटी पत्र जारी करेंगे।


दूसरे दल एसी कमरों में बैठकर तैयार करते हैं घोषणा पत्र : हरिशंकर पांडे

गारंटी पत्र समिति के अध्यक्ष हरिशंकर पांडे ने इस मौके पर अन्य दलों को निशाने पर रखा। कहा कि दूसरे दल एसी कमरों में बैठकर अपना घोषणा पत्र तैयार करते हैं। इसमें आम जनता की समस्याओं को लेकर कोई बात नहीं होती। आम आदमी पार्टी  जनता की राय लेकर जनता के मुद्दों पर घोषणा पत्र तैयार करने जा रही है। हमारे गारंटी पत्र को सप्ताह भर बाद प्रदेश प्रभारी संजय सिंह लोगों को समर्पित करेंगे। आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र सभी के लिए चौंकाने वाला होगा।