आखिर क्यों सिक्के चलन से बाहर

231

आखिर पुराने सिक्के क्यूं हो जा रहें चलन से बहार नये सिक्के का भलें हो स्वागत।

विनोद यादव

लोकतंत्र में भी आत्ममुग्धता की पराकाष्ठा का जीवंत रूप, जो मुगलिया इतिहास हटाने के बाद मनुइंण्डिया की ऐतिहासिक विरासत माना जायेगा।’मन की बात’ के सौ एपिसोड पूरे होने पर जारी किया जायेगा 100 रूपए का सिक्का।इस सिक्के पर माइक्रोफोन बना होगा और ‘मन की बात’ लिखा होने के साथ ही 2023 अंकित होगा ये सरकार का कहना हैं और मेरा मानना हैं आज के डिजिटल युग में गूगल पे ,फोन पे हाथ में मोबाईल लेकर घूमता आज के आधुनिक युग के युवाओं और आम जनों को डिजिटलीकरण की तरफ ही मोड़ना चाहिए । वैसे भी आम तौर पर चाहे मझले दुकानदार हो या ठेला ,खुमचा वाले या बड़े दुकानदार पता नहीं क्यूं सिक्का लेने से परहेज़ करते हैं।

आखिर क्यों सिक्के चलन से बाहर

पहले भी जारी हो चुका है 100 रुपये का सिक्का

2010, 2011, 2012, 2014 और 2015 में 100 का सिक्का जारी किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी के स्मृति पर 100 का सिक्का जारी किया था। राजमाता विजयराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के मौके पर भी 100 का सिक्का जारी किया गया था। महाराणा प्रताप के 476वीं जयंती पर 100 रुपये का सिक्का जारी हुआ था।

ऐसे में आज देखिए एक रुपये का सिक्का भी पच्चीस पैसे ,पच्चास पैसे के साथ ये भी चलन के बाहर हो गया । कोई भी दुकानदार लेने को तैयार नहीं रहता । एक बडा़ वर्ग जो वैष्य हैं वहां तो मानों एकदम से गांडीव रख दिया हैं जैसे आप सिक्का दिए तुरंत चालू ….न न भैया हमरे हिया देखा भरा परा बा हम केका देब … हमरे बस कैय नाय बा चाहे सौदा लेया या न लेया तोहार मर्जी …..। तो ऐसे में भलें हम सरकार द्वारा ला रहें इस 100 रुपये के सिक्के को चलने में कुछ दिनों तक ला ले मगर नोटों की तरह हमेशा चलन में नहीं रहेगा मेरा जो मानना हैं खैर पहले लोगो के पास बात करने के लिये वक्त होता था फिर लोग वक्त निकालकर बात करते थे पर अब लोग सिर्फ वक्त पर मन की बात करते है।

सवाल यह हैं कि जो मीडिया नोटों में चिप की बात बात कर रहीं थीं। क्या इस 100 रुपए के सिक्के मे चिप भी लगा होगा इसपर मीडिया खामोश क्यूं हैं शायद पूछना ये था कि जो नैनो टेक्नोलॉजी जीपीएस चिप की बात उस नोटबंदी के बाद नयी नोटों को लेकर मीडिया कर रहीं थी कोई कोई इसे स्टोर नहीं कर पायेगा क्या मीडिया पुनः सवाल उठाने का हिम्मत जुटा पायेगी ।