27 व 28 को दिखेगा यास तूफान का असर…

88

अयोध्या/मिल्कीपुर – नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार यास का असर बुधवार की देर रात से ही हो सकता है।मौसम विज्ञानी डॉ. सीताराम मिश्र के मुताबिक अयोध्या तक पहुंचते-पहुंचते यास तूफान काफी कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन गुरुवार व शुक्रवार को हवा की रफ्तार तेज रहेगी और बारिश भी होगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम आ‌र्द्रता 63 व न्यूनतम 21 फीसद रही।

चक्रवाती तूफान यास का असर अयोध्या तक आने की संभावना है। इस वजह से 27 व 28 मई को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल जाएगी। माना जा रहा है कि बुधवार की देर रात से ही इसका असर दिख सकता है।

उम्मीद जताई जा रही है कि 26 मई की सुबह यास तूफान ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराएगा। तूफान के बेहद खतरनाक रूप अपनाने की आशंका विज्ञानियों ने पहले ही जता दी है। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में होने की संभावना है। अयोध्या के साथ-साथ सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, बलिया आदि जिलों में आंधी या तेज हवा के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि, इस बारिश को सब्जियों को छोड़ कर अन्य फसलों के लिए उपयोगी माना जा रहा है। खास तौर पर धान की रोपाई के लिए खेतों की अच्छी तैयारी हो जाएगी।