नशामुक्ति के लिए बच्चों को दें अच्छे संस्कार-योगेश

144

नशामुक्ति के लिए बच्चों को दें अच्छे संस्कार-योगेश

नशामुक्ति के लिए बच्चों को दें अच्छे संस्कार। नशामुक्त समाज आन्दोलन अभियान कौशल का के तहत बढ़ौली गांव में हुई नशामुक्त चौपाल विद दवाई-रजाई। नशामुक्त चौपाल में करीब 300 ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण। चौपाल में आए सभी मरीजों को दी गई मुफ्त सलाह और दवा। गांव के 11 निर्धन परिवारों को दी गयी नशामुक्त रजाइयां। छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए भेंट की गई स्टेशनरी किट। ग्रामीणों को तमाम प्रकार के नशे और उनके दुष्परिणाम बताकर किया गया जागरूक।

लखनऊ/बीकेटी। बख़्शी का तालाब के विधायक योगेश शुक्ला ने ‘नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिवार को नशामुक्त बनाने में गृहणियों की अहम भूमिका हो सकती है। हर मां अपने बच्चों को बड़े अच्छे संस्कार दे, जिससे उसे कोई बहला-फुसलाकर नशेड़ी न बना सके। हमें अपने बच्चों को नशे की पहली चुटकी, पहले फूंक और पहली घूंट से बचना होगा

यह भी पढ़ें-विश्व के सबसे लंबे वाटर क्रूज का शुभारंभ


बीकेटी विधायक श्री शुक्ला सोमवार को छठामिल इलाके के ग्राम बढ़ौली में नशामुक्त चौपाल विद दवाई-रजाई को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने ‘नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का’ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल व ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान की जितनी सराहना की जाए, उतनी ही कम होगी। क्योंकि, नशा समाज को खोखला कर रहा है। अब इस नशे के खिलाफ बिगुल बज गया है।

नशामुक्ति के लिए बच्चों को दें अच्छे संस्कार-योगेश


विधायक ने कहा कि आज छठामील में नशामुक्त समाज आंदोलन “अभियान कौशल का” के अंतर्गत नशामुक्त चौपाल विद दवाई-रजाई का बेहतरीन आयोजन है। इसमें ग्रामीणों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। जरुरतमंदों को ठंड से बचने के लिए रजाई वितरित की जा रही है। बच्चों की भी स्टेशनरी किट गिफ्ट किया जा रहा है। यह बीकेटी में अनोखी पहल है।


श्री शुक्ला ने ग्रामीणों से कहा कि आपका जीवन सिर्फ आपका नहीं, अपनों का भी है। नशा एक धीमा जहर है। आइये, इसे त्यागने और नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लें। ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के नशों के बारे में आगाह करते हुए कहा कि नशा हम सबकी चौखट पर खड़ा है। हमें अपनी भावी पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। नागेन्द्र ने तकरीबन 500 लोगों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया।


जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल ने कहा कि नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत आज ग्राम बढ़ौली में नशामुक्त चौपाल विद दवाई-रजाई का सफल आयोजन हो रहा है। इसके पहले कुम्हारावां क्षेत्र के ग्राम बरगदी में नशामुक्त चौपाल लग चुकी है। अगले सोमवार को बीकेटी इलाके के ग्राम सोनवा में नशामुक्त चौपाल लगेगी। लखनऊ जिले में नशे के प्रति लोग काफी जागरूक हो रहे हैं।


नशामुक्त चौपाल को ओज कवि योगेश चौहान व सभासद अवनीश सिंह डब्लू ने भी सम्बोधित किया। चौपाल में करीब 350 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। सभी मरीजों को मुफ्त सलाह और दवा दी गई। गांव के 11 निर्धन परिवारों को नशामुक्त रजाइयां भेंट की गई। छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए स्टेशनरी किट गिफ्ट की गई। चौपाल में भाजपा नेता शिवलाल रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रविन्द्र रावत, एसएस ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण सिंह चौहान, समाजसेवी एसएन सिंह, श्रीप्रकाश उपाध्याय व अभिषेक अवस्थी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

नशामुक्ति के लिए बच्चों को दें अच्छे संस्कार-योगेश