योगी ने यूपी में स्थापित किया कानून का राज-स्वतंत्र देव सिंह

82

योगी ने यूपी में स्थापित किया कानून का राज।‘सपा प्रदेश में गुंडो, माफिया और आतंकवादियों की सरकार चाहती है‘।भाजपा केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के मार्गदर्शन में गरीब कल्याण के लिए कृतसंकल्पित।मेरठ कैंट से बीएसपी के प्रत्याशी रहे सुनील वाधवा, उनकी पत्नी बीना वाधवा (कैंटोनमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष) सहित दस लोग बीजेपी में शामिल।

लखनऊ।
 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ शासन में जिस तरह कानून का राज स्थापित हुआ है वह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की जिन योजनाओं का पिछले पांच वर्षों में सफल क्रियान्वयन हुआ है उसे बताने वह जनता के बीच आये हैं। उन्होंने जनता को अगाह किया कि सपा, बसपा सहित सभी पार्टियां प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने पर तुली ही हैं जो भाजपा के रहते कभी नही हो सकता है।मीडिया से बातचीत में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा ने जनता के कल्याण के लिए जो भी वायदे किये थे सब पूरे किये। हर गरीब को पक्के मकान, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना में फ्री बिजली कनेक्शन, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, लगभग तीस हज़ार गांव में साफ पानी उपलब्ध कराया गया। इस दिशा में आगे भी काम किया जायेगा।


भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा ने अपराधियों को चुनाव में टिकट देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। उनकी सरकार का मतलब गुंडो और माफिया का राज, आतंकवादियों को समर्थन और महिलाओं को असुरक्षा होगा।उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के मार्गदर्शन में गरीब कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है और इसके लिए कोई प्रयास छोड़ा नही जायेगा। उन्होंने कहा वह सरकार द्वारा जन कल्याण के कार्यों को बताने और जनता का आशीर्वाद लेने निकले हैं।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मेरठ कैंट से बीएसपी के पूर्व में प्रत्याशी रहे सुनील वाधवा ,उनकी पत्नी बीना वाधवा (कैंटोनमेंट बोर्ड की उपाध्यक्ष) सहित दस लोग बीजेपी में शामिल हुए।