अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 300 करोड़ की हेरोइन बरामद

177

गुरदासपुर में BSF जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 300 करोड़ की हेरोइन बरामद ।

गुरदासपुर, बीएसएफ की 10 बटालियन ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ के जवानों ने गुरदासपुर सैक्टर की पोस्ट नंगली नजदीक से रावी दरिया में पाकिस्तान से भेजी 60 किलो हेरोइन पकड़ी है। सीमा से पकड़ी गई इस हेरोइन की कीमद अंतरराष्ट्रीय बाजार में 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

भारत इस संबंधी जानकारी देते हुए सीमा सुरक्षा बल के डी.आई.जी. राजेश शर्मा ने बताया कि जिला गुरदासपुर में पाकिस्तान के साथ लगती नंगली घाट के नजदीक रावी दरिया में सुबह 3.15 बजे जवानों को कुछ तैरता हुआ भारतीय सीमा की ओर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर सीमा सुरक्षा बल की 10 बटालियन के जवानों ने उस बहती आ रही घास पर काबू पाने के बाद जब चैक किया तो उस पर हेरोइन के 60 पैकेट रखे पाए गए..डी.आई.जी. राजेश शर्मा के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ के करीब है। फिलहाल इस संबंधी सर्च आप्रेशन जारी है।