अखिलेश का भाजपा पर हमला

98

लखनऊ – सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि किसानों जिस दिन बातचीत का प्रस्ताव रखा, उस तारीख को आगे बढ़ाकर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता में किसान नहीं हैं। भाजपा लगातार किसानों का तिरस्कार कर रही है।

एक बार फिर से किसान आंदोलन के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि किसानों ने जिस दिन बातचीत का प्रस्ताव रखा, उस तारीख को आगे बढ़ाकर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता में किसान नहीं हैं। अखिलेश हुए बीजेपी पर हमलावर, कहा- लगातार किसानों का हो रहा तिरस्कार।

अखिलेश ने ट्वीट किया है, “भाजपा सरकार ने किसानों द्वारा बातचीत के लिए प्रस्तावित दिन की जगह बातचीत की तारीख़ को आगे बढ़ाकर ये साबित कर दिया है कि कड़कड़ाती ठंड में अपना जीवन न्यौछावर कर रहे किसान उनकी प्राथमिकता नहीं हैं। भाजपा लगातार किसानों का तिरस्कार कर रही है। किसान दंभी भाजपा को सड़क पर ले आएंगे।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ठोको नीति से आज जनमानस बेहाल है सरकार किसानों का लगातार तिरस्कार कर रही है। सपा सुप्रीमो ने पूछा कि एमएसपी प्रदेश में कहां पर मिलेगी और अब तक कितने किसानों को दी गई है कृपया सरकार इस बात को स्पष्ट करें। आज बाजार में धान 9 से ₹11 के बीच में बिक रहा है और सरकार एमएसपी की बात कर रही है। प्रदेश सरकार की नजर सपा शासनकाल में बनी मंडी पर है सपा शासनकाल में बड़ी मंडियों को अब योगी सरकार उद्योगपतियों को बेचना चाह रही है।