अटल बिहारी बाजपेयी जयन्ती समारोह

85

अयोध्या , अटल बिहारी बाजपेयी जयन्ती समारोह के तहत जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या में मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना मिशन शक्ति के तहत आज अयोध्या के जिला महिला चिकित्सालय में 25 नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाते हुये उनकी मां को बेबी किट, डाईपर, मिष्ठान, खिलौना व गुब्बारे का पैकेट जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा प्रदान किया गया। बेबी किट में बालिकाओं के जन्म के पश्चात उनके पालन पोषण में आने वाली वस्तुओं शामिल थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की सरकार मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण प्रदान करने के साथ उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।

भविष्य में होने वाली उनकी आवश्यकताओं को देखकर प्रदेश सरकार ने कन्या सुमंगला योजना भी संचालित की है। उन्होंने कहा कि बच्चियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है तथा प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है। सशक्त भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को नजरांदाज नही किया जा सकता है। उन्होंने सभी से आहवान किया कि बेटा और बेटी के मध्य कोई फर्क न समझें। बेटियों के शिक्षा पर सभी लोग पूरा ध्यान दें और उनको आगे बढ़ाने में समय समय से प्रोत्साहित करते रहें। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने यहां चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। बेबी किट वितरण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डा0 एस0के0 शुक्ला, डा0 विकास जी, महिला शक्ति केन्द्र की स्टाफ निधि श्रीवास्तव, प्रभावमणि पाल, शिवाकान्त शुक्ला सहित चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे। सभी ने सरकार की इस योजना के साथ कन्या सुमंगला योजना की प्रशंसा की।