उत्तर प्रदेश में Covid-19 से 60 कि मृत्यु, 3099 नए केश

127

लखनऊ, मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रतिदिन 01 लाख 76 हजार से अधिक टेस्ट की क्षमता अर्जित किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।गत दिवस तक प्रदेश में कोविड-19 के 01 करोड़ 17 लाख 26 हजार 75 टेस्ट सम्पन्न।

कोविड-19 के दृष्टिगत हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इम्यून सिस्टम को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए।जनपद गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज तथा मेरठ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश।

उ 0 प्र 0 में अब तक 6353 लोग इस वायरस के कारण दम तोड़ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोविड-19 के 317, प्रयागराज में 161, गाजियाबाद और वाराणसी में 154, मेरठ में 153, गोरखपुर में 151, गौतमबुद्धनगर में 146 और कानपुर नगर में 103 नये मरीज सामने आये। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में आठ, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और मेरठ में चार-चार, प्रयागराज में तीन, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, शाहजहांपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में दो-दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

Total samples tested till date 11726075, Total samples tested over last 24 hours 176514, Total Positive till date 4,33,712, Total Negative till date 11292363.

उ0 प्र0 में पिछले 24 घंटे में कोरोना वॉयरस के 3099 नये मामले सामने आये हैं जबकि 60 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 4,33,712 हो गई है। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने यह जाानकारी दी। उनका कहना था कि Covid-19,के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है और अस्‍पतालों से अब तक 3,87,149 कोविड-19 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर जा चुके हैं। कोविड-19 संक्रमण से उबरने की दर बढ़कर 89.26 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल 40210 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 18,654 घरों में पृथक-वास में और 3106 निजी अस्‍पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। 

लखनऊ में रिकवरी दर बढ़ाने के लिए कारगर रणनीति तैयार करें।स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान के दौरान साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन, एन्टीलार्वा रसायनों के छिड़काव का कार्य हर गांव, शहर, स्कूल, संस्था आदि में किया जाए।15 अक्टूबर, 2020 को वल्र्ड हैण्ड वाॅश डे के अवसर पर विशेष अभियान संचालित किया जाए।