उपजा के पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा

102

बलरामपुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोशित उपजा के पत्रकारों ने राज्यपाल को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर बलरामपुर जिले में पत्रकार की हत्या से आक्रोशित उ0प्र0 जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या की रूदौली इकाई ने हत्यारोपियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी रूदौली को सौंपा।

मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि बलरामपुर जिले में पत्रकार राकेश सिंह की जलाकर जघन्य हत्या किये जाने पर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।हमसब शासन से पत्रकार राकेश सिंह की जलाकर जघन्य हत्या किये जाने मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग करते है।उत्तर प्रदेश में काफी समय से पत्रकारों का उत्पीड़न और उनपर हमले हो रहे हैं परन्तु सरकार दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।बलरामपुर जिला प्रशासन ने पत्रकार द्वारा की गई सुरक्षा की मांग पर भी कोई कार्यवाही नही किया गया।

जिलाधिकारी से भी दिवंगत पत्रकार ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी।अगर प्रशासन समय पर चेत जाता और कार्यवाही करता तो संभवतः यह घटना घटित नही होती।मांगपत्र के माध्यम से बलरामपुर जिले के जिम्मेदार अधिकारीयो के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने एवम् पीड़ित परिवार को 50,000,00/पचास लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने व पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग की गई है।

उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा जा रहा है।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,उ0प्र0 जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या रूदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जबाब एडवोकेट,डॉ0 मो0 शब्बीर,आलम शेख,रियाज़ अन्सारी आदि मौजूद रहे।