संचारी रोगों से निपटने के लिये सभी विभागों में समन्वय जरूरी-जिलाधिकारी

133

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा।इच्छुक व्यक्ति टीवी मरीजों को स्वेच्छा से गोद लेने हेतु आगे आये ताकि टीवी मरीजों के प्रति समाज में फैली हुई धारणा दूर हो सके।

प्रतापगढ़ – जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम माह मार्च 2021 के सफल संचालन हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय समितिध्जिला टास्क फोर्स की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 0 से 25 वर्ष के टीवी के चिन्हित मरीजों को समाज के अग्रणी व्यक्तियों तथा अधिकारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को गोद लिया जाना है ताकि मरीजों की बेहतर देखभाल हो सके। जिलाधिकारी ने अपेक्षा करते हुये कहा कि मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम महज औपचारिकता या किसी दबाव नही किया जाना चाहियेए जो भी व्यक्ति इच्छुक है उन्हें टीवी मरीजों को स्वेच्छा से गोद लेने हेतु आगे आना चाहिये ताकि टीवी मरीजों के प्रति समाज में फैली हुई धारणा दूर हो सके तथा मरीज को बेहतर सुविधायें एवं माहौल उपलब्ध हो सके।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी मरीजों को 500 रूपये एवं निःशुल्क दवायें उपलब्ध करायी जाती है। कोई भी मरीज स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज कर यह सुविधा प्राप्त कर सकता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि निजी चिकित्सकों के यहां जिन टीवी मरीजों का ईलाज चल रहा है उन्हें भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2025 तक जनपदए प्रदेश व देश को टीवी मुक्त किया जाना है। कोविड.19 वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि फ्रन्ट लाईन वर्कर में जो लोग छूटे हुये है वे अपना टीकाकरण 22ण्02ण्2021 को सम्बन्धित पीएचसी पर करा लें।

सीएमओ द्वारा बताया गया कि 21 फरवरी से 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का जापानी इन्सेफ्लाइटिस के टीकाकरण का कार्य पूरे जनपद में किया जायेगा। अभी तक ड्यू लिस्ट तैयार न किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की तथा सीएमओ को निर्देशित किया कि आशा के माध्यम से निर्धारित समय.सीमा पर ड्यू लिस्ट तैयार करायी जाये जिसका उपयोग टीकाकरण में किया जाये। कालाकांकर एवं बेलखरनाथधाम पीएचसी में सन्तोषजनक कार्य न किये जाने पर सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी को सचेत किया गया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी कालाकांकर द्वारा बताया गया कि आशा द्वारा कार्य नही किया जा रहा हैए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो आशा सन्तोषजनक कार्य नही कर रहीं है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान अभी तक कितनी आशा के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है इसका कोई विवरण प्रस्तुत नही किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि कार्य में लापरवाही बरती गयी तो सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं बीपीएम का दायित्व निर्धारित करते हुये कार्यवाही की जायेगी।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण का अभियान माह मार्च 2021 में संचालित किया जायेगा तथा 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा जिसमें घर.घर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सम्पर्क कर संचारी रोग के प्रति जागरूक करेगें। इस दौरान टीवी मरीजों का भी चिन्हांकन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग की कार्ययोजना बनाकर सीएमओ को उपलब्ध करायें तथा कार्य योजना के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन एवं उसका अनुश्रवण किया जाये।

ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिकाध्नगर पंचायत में सफाई एवं फागिंग के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी कार्ययोजना बनाकर कार्य करायेगें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में फागिंग हेतु दवा आवंटन की सूची जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत को भी उपलब्ध करायी जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को उथले हैण्डपम्पों के चिन्हांकन एवं उन्हें पेयजल हेतु न उपयोग किये जाने के लिये उनमे ंलाल निशान लगाये जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में प्रार्थना कार्यक्रम में तथा अन्य शैक्षिक गतिविधियों के समय साफ.सफाई एवं संचारी रोग के प्रति जागरूकता की जानकारी बच्चो ंको नियमित रूप से दी जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सुअर बाड़ों की सफाई एवं खुले में घूमने वाले सुअर के स्वामी के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा अपेक्षा की गयी कि संचारी रोगों से निपटने के लिये सभी विभागों में समन्वय जरूरी है तथा इस कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता आवश्यक हैए प्रचार प्रसार इस तरह से किया जाये ताकि आम आदमी को इसका महत्व सहज ही पता चल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्यए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तवए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 विजय प्रताप सिंहए जिला सूचना अधिकारी विजय कुमारए सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।