एक साल बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण

97

एक साल बाद शुरू हुआ सड़क निर्माण,मानक के साथ खिलवाड़,साढ़े दस करोड़ की लागत से होना था सड़क चौड़ीकरण।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान

अयोध्या, भेलसर मवई ब्लाक से मवई चौराहा तक मार्ग को यातायात की दृष्टि से और अधिक सुगम्य बनाये जाने के लिए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की शुरुआत आखिर एक वर्ष बीत जाने के बाद हो गया है।अब ठेकेदार जल्दबाजी के चक्कर मे मानक को दरकिनार कर समय सीमा के अंदर काम पूरा करने की फिराक में है।ग्रामीणों ने मानक को लेकर सवाल खड़े किए है।मामले की शिकायत रूदौली के विधायक रामचंद्र यादव समेत जिले के उच्च अधिकारियों के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से की गई है।

सन 2019 के नवम्बर माह में लोक निर्माण विभाग द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मवई चौराहा से मवई ब्लाक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 10.5 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की थी।लेकिन ठेकेदार द्वारा एक वर्ष कच्छप गति से कार्य निपटाते हुए बिता दिया गया।जिसके पीछे सड़क निर्माण के बाद अनुरक्षण कार्य के समय की बचत करना बताया जा रहा है।वही ग्रामीण शेर बहादुर,शुशांत सिंह,हरीबक्स सिंह,राम नरेश मौर्य,शिव कुमार मौर्य,हरिकेश सिंह ने सड़क निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य न होने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत जिला अधिकारी और रूदौली के विधायक रामचंद्र यादव के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से की गई है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण के लिए जो गिट्टी डाली जा रही है उसमें सीमेंट नाम मात्र की मिलाई जा रही है और केमिकल का प्रयोग भी कम किया जा रहा है जिससे सड़क पहली बारिश में ही उखड़ जाएगी और जगह जगह गढ्ढे हो जाएंगे।

कहीं नहीं लगे बोर्ड…..

सड़क पर कही भी बोर्ड नहीं लगे हैं।कौन विभाग सड़क बना रहा है कितने की सड़क है,कहाँ से कहां तक बननी है,ठेकेदार व अभियंता कौन हैं,उनके मोबाइल नंबर इन बोर्ड में होने चाहिए लेकिन बोर्ड बन रही सड़कों पर नहीं लगे हैं।

बगैर सड़क उखड़े ही डाल दिया नई गिट्टी…..

मवई में सड़क का निर्माण बिना नाली के कराया जा रहा है।इसके चलते बारिश में पानी भरेगा।यही नही पुरानी सड़क को बगैर उखड़े और साफ सफाई के ही गिट्टी डालकर आनन फानन में काम को निपटाने की जुगत की जा रही है।जिससे बारिश होते ही सड़क गढ्ढो में तब्दील हो जाएगी।इसके अलावा सड़क के दोनो ओर नालियों का निर्माण भी नही कराया गया है।