कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं- जिलाधिकारी

104

जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में की बैठक एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश,कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को विशेष ध्यान देकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने एल-1 हास्पिटल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्यए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु दिये गये आदेशों का सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें, ।

कोरोना के संक्रमित मरीज किसी भी दशा में बढ़ने न पावे और जनपद को कोरोना बीमारी से मुक्ति मिल सके।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से सम्पादित की जाये, कान्टैक्ट ट्रेसिंग के समय मरीज की बैकग्राउण्ड हिस्ट्रीए भ्रमण विवरण की जानकारी अवश्यक की जाये कि वह कहां.कहा गया, किसके सम्पर्क में रहा, कान्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य विशेष ध्यान देकर सुनिश्चत किया जाये।

पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य किया जाये तथा कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये। कोविड अस्पताल में मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजनए नाश्ता की व्यवस्था एवं अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाये। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को विशेष ध्यान देकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये एवं मरीजों से फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये।

कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक भोजन देने के साथ.साथ उनका देखभाल भी बेहतर ढंग से किया जाये ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न होने पावे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में अधिक संक्रमित व्यक्ति निकले है उनकी सूची बनाकर उन क्षेत्रों में सैम्पलिंग शत् प्रतिशत कराया जाये। अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की दशा में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।