किसान भाई समितियों से डी0ए0पी0 लेते समय कुछ बातों का रखें ध्यान

89



प्रतापगढ़, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता अमित कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा इफको डीएपी उर्वरक की विक्री दर 1150 रूपये से बढ़ाकर 1200 रूपये प्रति बोरी निर्धारित किया गया हैए लेकिन बफर गोदामों में प्री.पोजिशिनिंग योजनान्तर्गत क्रय किया गया फास्फेटिक उर्वरक तथा दिनांक 01:10:2020 के पूर्व समितियों में उपलब्ध फास्फेटिक उर्वरक जिस आपूर्ति एवं बिक्री दरों का हैए उसी आपूर्ति एवं बिक्री दरों पर आपूर्ति एवं बिक्री किया जायेगा भले ही उसका प्रिन्ट एमआरपी अधिक हो। बफर में 7000,000 मै0टन डीएपी उर्वरक प्री.पोजिशिनिंग योजनान्तर्गत भण्डारित है। चूंकि यह उर्वरक पहले से ही भण्डारित हैए इसलिये जब तक यह उर्वरक मौजूद हैए वह पुराने दर पर ही विक्रय की जायेगी। समितियों को यह उर्वरक प्रेषित की जा रही है। किसान भाई समितियों से डीएपी लेते समय बतायी गयी बातों का ध्यान रखें एवं लाभ उठाये।