पूंजीनिवेश का रिपोर्ट कार्ड देने से कतराती भाजपा-अखिलेश यादव

130

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

पूंजीनिवेश का रिपोर्ट कार्ड देने से कतराती भाजपा

राजेन्द्र चौधरी

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार फिर भी ऐसे सब्जबाग दिखा रही है कि जनता की आंखे चौंधिया रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि विकास की दौड़ में अन्य सभी राज्यों से उत्तर प्रदेश पिछड़ गया है। बाहर से पूंजीनिवेश नहीं आने से रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है।मुख्यमंत्री जी ने मुम्बई प्रवास के एक दिन में ही 5 लाख करोड़ का निवेश आने का एलान कर दिया है। अच्छा होता मुंबई में रोड-शो करने से पहले भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में बंद हो रहे उद्योगों एवं कारोबार की दुर्दशा जाने। बड़े पूंजीपतियों को बढ़ावा देना तथा मध्यम एवं लघु उद्योग और छोटे व्यापारियों को खत्म करना भाजपा की घातक नीति है जिसके कारण लोगों का काम चौपट हुआ है और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी है

read more-2025 महाकुंभ में शामिल होंगी 5000 नई बसें


मुख्यमंत्री जी ने जता दिया है कि प्रधानमंत्री जी का देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का सपना यूपी से होकर ही पूरा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार का इरादा एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है। छह साल हो रहे हैं भाजपा सरकार अभी तक इस लक्ष्य को पाने के लिए सलाहकारों को ही ढूंढ़ रही है।पूंजीनिवेश के नाम पर भाजपा अब तक जबानी जमा खर्च की कहानी ही दोहराता रही है। पिछले निवेशक सम्मेलनों का यथार्थ में कोई नतीजा नहीं निकला है। एमओयू के हस्ताक्षर होने के कई समारोह हुए पर एक भी एमओयू को जमीन पर उतरते नहीं देखा गया। बारम्बार मांग के बावजूद भाजपा सरकार अब तक पूंजीनिवेश का रिपोर्ट कार्ड देने से कतराती रही है ओर कहने के बावजूद श्वेतपत्र भी नहीं जारी कर रही है।

read more-आर्थिक राजधानी का UP के लिए खुला खजाना


यदि पूंजीनिवेश सम्बंधी मुख्यमंत्री जी के दावे सही हैं तो यह बताने में क्या हिचक है कि अब तक कितने उद्योग कहां लगे है और उनसे कितना रोजगार सृजन हुआ है? भाजपा सरकार रोजगार के अपने दावों को अगर झूठा नहीं सच मानती है तो उसे किस उद्योग में कितनों को रोजगार मिला इसका पूरा ब्यौरा प्रकाशित करना चाहिए। सच तो यह है कि प्रदेशवासियों के लिए भाजपा स्वयं एक समस्या है। भाजपा के जाने से ही इसका समाधान होगा। प्रदेषवासियों में विशेषकर युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है, बहुत जल्द परिवर्तन की लहर में भाजपा का तानाबाना बिखर जाने वाला है।

[/Responsivevoice]

पूंजीनिवेश का रिपोर्ट कार्ड देने से कतराती भाजपा