कोविड-19, प्रदेश का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक-मुख्यमंत्री

138

 

कोविड-19 से बचाव और उपचार के प्रबन्धों को प्रभावी ढंग से लागू रखने के निर्देश,शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जनपद लखनऊ, वाराणसी, मेरठ व मथुरा के जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में उनका मार्गदर्शन करें।
कोविड-19 को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 तथा आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में आई0सी0यू0 के बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश।

कोविड-19 के मामलों में प्रदेश का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक हो गया है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार के प्रबन्धों को प्रभावी ढंग से लागू रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जनपद लखनऊ, वाराणसी, मेरठ व मथुरा के जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से नियमित संवाद स्थापित करते हुए कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बन्ध में उनका मार्गदर्शन करें।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना गुप्ता कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। दोनों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी की ओर से बताया गया कि मुलायम सिंह में किसी तरह के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। सांस लेने में तकलीफ के चलते उनकी जांच कराई गई तो संक्रमण बात सामने आई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं आता, तब तक कोई ढिलाई न बरती जाए। इस मूल मंत्र के तहत ही भविष्य में भी कोरोना से जंग जारी रहेगी। कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस सेवा सक्रियता से कार्य करे। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर, 2020 को वल्र्ड हैण्ड वाॅश डे है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की कार्यवाही में पुलिस मास्क, ग्लव्स व सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करे, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।

Total samples tested till date 12355046.Total samples tested over last 24 hours 162473.Total Positive till date 4,44,711.Total Negative till date 11910335.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण हो रहा कम 2778 नए मरीज, लखनऊ में 7 की मौत उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2778 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 41 लोगों की मौत की खबर है। राजधानी लखनऊ में 279 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत हुई है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 90.24 हो गया है। कुल 36,898 एक्टिव केस में से 16,613 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 2,45,976 मरीजों ने होम आइसोलेशन का फायदा लिया है। इनमें से 2,29,359 मरीजों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है। अब तक 6507 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव के मुकाबले डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। बुधवार को कुल 2778 नए मरीज सामने आए, जबकि 3736 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 4,01,306 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोविड-19 को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए। इसके लिए सर्विलांस टीम पूरी सक्रियता से कार्य करे। उन्होंने एस0जी0पी0जी0आई0, के0जी0एम0यू0 तथा आर0एम0एल0आई0एम0एस0 में आई0सी0यू0 के बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।