प्रदेश के जनपदों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

119

  1. जनपद रामपुर थाना स्वार पुलिस द्वारा मुंशीगंज तिराहे से 25000₹ के इनामिया अभियुक्त इंतज़ार को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त गौवध अधिनियम व 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम में फरार चल रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त पर 04 मुकदमें गौकशी के दर्ज हैं.
  2. यूपी एसटीएफ द्वारा shine.com एवं quikr.com/jobs से बेरोजगार युवक युवतियों का डाटा चोरी कर विभिन्न बैंकों के कर्मचारी बनकर नौकरी देने के लालच देकर shinejobsselection.in व refund.shinrclickjob.com जैसे फिशिंग लिंक व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर quick support & anydesk सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर क्रेडिट/ डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 12 अभियुक्त गण को आरडीसी राज नगर जनपद गाजियाबाद से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 03 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 04 एटीएम कार्ड, 05 पेज कस्टमर डाटा व लैपटॉप पर लगभग 10,000 कस्टमर के क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का डिटेल, 12 रजिस्टर बेरोजगारों से ठगी का हिसाब रखने वाले व टाटा टियागो कार बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है.
  3. जनपद कानपुर नगर थाना अनवरगंज पुलिस द्वारा कोपरगंज स्थित श्री दुर्गा ट्रेडर्स नामक दुकान में 14 लाख रुपए की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अमन यादव, शिरीष यादव उर्फ टीनू यादव व छोटू यादव उर्फ डान निवासीगण गुलियाना थाना बादशाहीनाका कानपुर नगर को गिरफ्तार करते हुए दुकान से चोरी किया हुआ 13,85,000 रुपए व डीवीआर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  4. जनपद शाहजहांपुर थाना कटरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कटरा तिलहर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नहर पुलिया से 10 कदम आगे से आबिद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा व थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर को 90.20 ग्राम मादक पदार्थ हीरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 18 लाख रुपए है.
  5. जनपद एटा थाना पिलुआ क्षेत्र में हुई आलू भरे ट्रक की लूट तथा पुलिस मुठभेड़ की घटना में वांछित चल रहे 25000₹ के इनामिया अभियुक्त राजन निवासी डुमरिया थाना रिजोर जनपद एटा को कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.
  6. जनपद गाजीपुर थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा रिवरिया पुल के पास चेकिंग के दौरान 02 शातिर वाहनचोर अभियुक्तगण नीरज यादव निवासी टड़वा टप्पा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर व रामजी राजभर निवासी थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/ निशांदेही से 06 दुपहिया वाहन तथा 02 तमंचा व कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है
  7. जनपद बुलंदशहर थाना पहासू पुलिस की सराहनीय पैरवी के फलस्वरुप न्यायालय अपर जिला जज पॉक्सो फर्स्ट द्वारा थाना पहासू पर पंजीकृत दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के मुकदमें में अभियुक्त बिजेन्द्र को 20 वर्ष के सश्रम कारावास व 30000₹ के जुर्माने से दंडित किया गया है.